धौलपुर:-पिछले 24 घंटे में जिले में जोरदार बारिश हुई है. बारिश ने धौलपुर शहर समेत ग्रामीण इलाकों को पानी पानी कर दिया. चारों तरफ जल भराव हो गया. महुआ खेड़ा धौलपुर सड़क मार्ग पर सरानी गांव के पास मुख्य सड़क मार्ग पर करीब 3 फीट पानी है. इससे दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है. लोग जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव में निकल रहे हैं. इधर, वर्षाजनित हादसों में जिले में अलग अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गई.
धौलपुर जिले में विगत 24 घंटे में 576 एमएम बारिश दर्ज की गई. लोगों के घरों में पानी घुसने से सामान का नुकसान हो रहा है. लगातार हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. किसान भी खरीफ फसल में नुकसान बता रहे हैं. जिले के किसानों का कहना है कि बाजार दलहन तिलहन ग्वार ज्वार मक्का आदि फसलों में बरसात से नुकसान देखा जा रहा है. उधर, मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में मानसून का दबाव देखा जा रहा है. आगामी 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना दिखाई दे रही है. मेघ गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी जा रही है.
छीतरिया ताल ओवरफ्लो, एक दर्जन कॉलोनी पर संकट: धौलपुर शहर के छीतरिया ताल के ओवरफ्लो होने से एक दर्जन कॉलोनियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस ताल का पानी दारा सिंह नगर, प्रेम नगर, अयोध्या कुंज, हुंडवाल नगर, प्रेरणा नगर समेत एक दर्जन कॉलोनियों में घुस रहा है. इससे हालात बेकाबू हो रहे हैं. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बारिश के दौरान शहर का जायजा लिया. नगर परिषद के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. बारिश से पुराने और कच्चे मकान भी धराशाही हो रहे हैं. दीवार ढहने से जसुपूरा गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, वहीं बर्सला गांव एवं शहर की आशियाना कॉलोनी में भी मकान ढहने से दो लोगों की मौत हुई है.