जयपुर:-राजस्थान में फिर एक्टिव हुए मानसून का असर अब दिखने लगा है। जयपुर से लेकर कोटा-झालावाड़ तक हो रही लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
वहीं, मौसम केंद्र की नई चेतावनी भी परेशानी बढ़ाने वाली है। विभाग ने अगले चार दिन के लिए जयपुर-भरतपुर संभाग के साथ प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश का सबसे अधिक असर 1-2 अगस्त को देखने को मिलेगा।
वहीं, राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब चार बजे से हो रही जोरदार बारिश से कई क्षेत्रों में एक-एक फीट तक पानी भर गया है। जयपुर से चलने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। इसके अलावा सीकर के फतेहपुर, श्रीमाधोपुर और लोसल में भी बारिश जारी है।
जयपुर में तड़के से तेज बारिश, एक फीट पानी भरा
जयपुर में आज तड़के से तेज बारिश हो रही है। चारदीवारी, सीकर रोड, कलेक्ट्रेट समेत पूरे शहर में झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। सीकर रोड पर ढहर के बालाजी पर एक से डेढ़ फीट तक सड़क पर पानी भरने से यहां से गाड़ियों की आवाजाही रुक गई।
टोंक रोड, एमआई रोड, परकोटा एरिया में भी सड़कों पर आधा फीट तक पानी भरा दिखाई दिया। कल देर शाम को भी जयपुर के ग्रामीण इलाके बस्सी, दूदू, विराटनगर, मौजमाबाद समेत कई जगह 2 इंच तक बरसात हुई। इधर लगातार बारिश से शहर के नजदीक स्थित कानोता बांध भी छलक गया है।
लैंडस्लाइड से मकान दबे
जोधपुर में भी शुक्रवार को बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। यहां देर रात नागौरी गेट क्षेत्र में नया तालाब के समीप पहाड़ों से शुक्रवार देर रात लैंड स्लाइडिंग हुई। गायों की फाटक क्षेत्र में खाली पड़े दो मकानों की छत पर पहाड़ों से आकर पत्थर गिरे। हालांकि, जनहानि की कोई जानकारी नहीं है।
वहीं, राजस्थान के दूसरे जिलों में शुक्रवार रात को भी जमकर बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में बीते 24 घंटे में 3 इंच तक पानी बरसा है। मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में हो रही तेज बारिश के कारण चंबल, कालीसिंध, बनास समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया।
दो बड़े बांधों के गेट खोले
पानी की भारी आवक को देखते हुए प्रशासन ने राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर, कोटा बैराज, कालीसिंध बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू करवा दी। इससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
जयपुर में भारी बारिश के कारण ट्रेनें रद्द
जयपुर रेलवे स्टेशन के आगे ढेहर के बालाजी स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भरने के बाद रेलवे प्रशासन ने जयपुर से चूरू, फुलेरा, रेवाड़ी जाने वाली गाड़ियों को रद्द कर दिया। रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 4861, जयपुर-चूरू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 09730, फुलेरा-जयपुर, गाड़ी संख्या 09635, जयपुर–रेवाड़ी और गाडी संख्या 09636, रेवाड़ी–जयपुर को आज रद्द कर दिया।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 19702, दिल्ली-जयपुर को जयपुर जंक्शन पर ही रोका गया है, उसे ढेहर का बालाजी तक नहीं जाने दिया। इसके साथ ही गाडी संख्या 04801, सीकर-जयपुर ट्रेन को चौंमू-सामोद तक ही चलाया गया है। चौंमू-सामोद से ढेहर के बालाजी (जयपुर) तक रद्द किया गया है।
ये गाड़ियां भी रही आंशिक रद्द
- गाडी संख्या 09605/09606 अजमेर-जयपुर-जयपुर को फुलेरा तक ही चलाई गई। इस गाड़ी को फुलेरा से जयपुर के बीच नहीं चलाया गया।
- गाड़ी संख्या 12991/12992 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर गाड़ी को उदयपुर से अजमेर के बीच चलाया गया। ये गाड़ी अजमेर से जयपुर के बीच रद्द रही।
बीसलपुर बांध का गेज 10 सेमी. बढ़ा
इधर बनास, चंबल, कालीसिंध नदियों में भी जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद बीसलपुर बांध का गेज 24 घंटे के दौरान 10 सेमी. बढ़कर 313.80 मीटर पर पहुंच गया।
कालीसिंध बांध का गेट खोलकर 6523 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। चंबल नदी में पानी की आवक तेज होने पर कोटा बैराज बांध 7 गेट खोलकर करीब 70 हजार और राणा प्रताप सागर बांध के 2 गेट खोलकर 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ना शुरू कर दिया।
सामान्य से अब तक 79 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान मानसून की अब तक की रिपोर्ट पर नजर डालें तो पूरे राज्य में सामान्य से 79 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।
राज्य में 1 जून से 28 जुलाई तक कुल 358.7MM बरसात हो चुकी है, जबकि इतने समय तक औसत बरसात 200.4MM होती है।
जिलेवार रिपोर्ट देखें तो सिरोही ऐसा जिला है, जहां 1015MM बरसात हो चुकी है, जो सबसे ज्यादा है। वहीं सबसे कम बारिश 175.7MM बरसात हनुमानगढ़ जिले में हुई है।
अब आगे क्या?
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आज भी मानसून सक्रिय रहेगा और कई जगह भारी बारिश होने की संभावना है।
30-31 जुलाई को राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
1 अगस्त से पुनः एक नए साईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश और 2 अगस्त को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पंजाब और पाकिस्तान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। जहां से मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, दिल्ली, अलीगढ़ होते हुए अम्बिकापुर, बालेसर होकर बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है।
जयपुर में भारी बरसात के विडियो….
राज्य के प्रमुख जिलों की स्थिति
जयपुर : जयपुर में आज भी दिनभर बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
जोधपुर : जोधपुर शहर में आज बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
उदयपुर : उदयपुर में आज आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है।
कोटा : कोटा में आज कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान है।
बीकानेर : बीकानेर में आज दोपहर बाद बादल छाने के साथ कई जगह हल्की बारिश होने की संभावना है।