शिमला : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रचार का आगाज किया। सचिन पायलट ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने कोई काम नहीं किया। पीएम मोदी को हर चौथे दिन आना पड़ रहा है।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रचार का आगाज किया है। पायलट ने आज कुटलैहड़ ऊना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि पीएम मोदी को हर चौथे दिन यहां आना पड़ता है, गृहमंत्री अमित शाह को हर चौथे दिन सभा करनी पड़ रही है। अगर डबल इंजन की सरकार ने काम किया होता, स्कूलें बनाई होती, सड़क बनाई होती, रोजगार दिया होता तो सरकार के काम पर जनता वोट डालती। नए-नए पोशाक पहनकर और भाषण देकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। पायलट ने कहा कि बीजेपी के पैरों से सरकार खिसक रही है। कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। पायलट ने कहा कि सभी कांग्रेसी एकजुट है।
सचिन पायलट ने कहा कि 8 साल में हिमाचल में कोई काम नहीं किया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में महंगाई को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद अब आजादी के 75 साल, अमृत महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। 8 साल में पीएम मोदी ने क्या किया, यह जनता जानना चाहती है। गैस का सिलेंडरर हजार रुपये से ज्यादा का हो गया। पेट्रोल और डीजल देशी घी से ज्यादा महंगा हो गया है। रोजगार के नाम पर युवकों को भ्रमित किया गया। पायलट ने कहा कि 45 साल में इतनी बेरोजगारी नहीं हुई। बीजेपी ने चुनाव जीतते समय जो वादें किए थे, उनकों पूरा नहीं किया।
सचिन पायलट ने कहा कि 130 साल पुरानी पार्टी ने देश को आजादी दिलाई। पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू ने देश को आजादी दिलाई। सभी आजादी के नायक कांग्रेस पार्टी से निकलकर गए थे। इस मिट्टी के लिए सब कुछ दिया। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। सचिन पायलट ने कहा कि चीन हमारी सड़क पर बैठक है। लगातार हमारी जमीन पर कब्जा करता जा रहा है। भावनाओं में वोट नहीं डालना चाहिए।