प्रयागराज में महाकुंभ के 34वें दिन शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। सुबह 10 बजे तक 54.67 लाख लोग संगम में स्नान कर चुके थे। अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, जो इतिहास में सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में दर्ज हो गया है। महाकुंभ के समापन में अभी 12 दिन शेष हैं, और रविवार को भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।
स्वच्छता अभियान से बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
शनिवार को महाकुंभ में 15,000 सफाई कर्मचारी घाटों की सफाई के लिए एक साथ अभियान चलाएंगे, जिससे स्वच्छता का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा। इससे पहले, 2019 के कुंभ में 10,000 सफाईकर्मियों ने सामूहिक सफाई अभियान में हिस्सा लिया था।
महाकुंभ में नेताओं का जमावड़ा
शनिवार को महाकुंभ में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव सहित कई बड़े नेता और मंत्री पहुंचेंगे।
CM योगी का सख्त निर्देश: जाम न लगे, अधिकारी सड़कों पर उतरें
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि प्रयागराज में आने-जाने के रास्तों पर कहीं भी जाम न लगे। उन्होंने कहा कि सीनियर अधिकारी खुद सड़कों पर उतरें और हर स्तर पर जवाबदेही तय करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। अगर किसी स्थान पर जाम की स्थिति बनी तो वहां के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।