मेंस हॉकी में भारत-अर्जेंटीना मैच 1-1 से ड्रॉ:हरमनप्रीत ने 59वें मिनट में गोल दागा,भारतीय आर्चरी टीम का क्वार्टर फाइनल थोड़ी देर में

Front-Page Paris Olympics 2024 Sports

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलिंपिक में अर्जेंटीना के साथ ड्रॉ मैच खेला है। पूल बी के 12वें मुकाबले में टीम इंडिया 58वें मिनट तक 0-1 से पीछे चल रही थी। हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर किया। इससे पहले भारत न्यूजीलैंड को हरा चुकी है।

उधर, इस ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर ने सोमवार को एक और उम्मीद जगा दी है। शूटर मनु और सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड फाइनल में तीसरे स्थान पर रहे। ये जोड़ी मंगलवार को चौथी पोजिशन पर रही कोरिया से ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी।

ओलिंपिक के तीसरे दिन भारत को 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में निराशा हाथ लगी। भारतीय शूटर रमिता जिंदल फाइनल में हार गईं। इसी इवेंट के मेंस फाइनल में अर्जुन बबूता मेडल से चूक गए। वे 208.4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।

थोड़ी देर में भारतीय मेंस आर्चरी टीम तुर्की के साथ क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी होंगे।