राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 114 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए हैं। इस आदेश के तहत राज्य के विभिन्न जिलों और विभागों में तैनात इन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा किए गए इस बदलाव का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में सुधार लाना और पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना है। गृह विभाग ने सभी तबादला आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
इन तबादलों के तहत कई जिला पुलिस अधीक्षकों और विशेष विभागों के अधिकारी शामिल हैं। जिन जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति संवेदनशील रही है, वहां पर नए अधिकारियों की तैनाती की गई है ताकि वहां की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
इस आदेश में शामिल अधिकारियों के नाम और उनके नई जगह पर तैनाती की पूरी जानकारी गृह विभाग की जारी तबादला सूची में विस्तार से देखें……..