मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा,कुंभ से लौट रहे 7 तीर्थयात्रियों की मौत

Front-Page Maha Kumbh Prayagraj 2025 National

मध्य प्रदेश के जबलपुर-रीवा-प्रयागराज हाईवे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में हैदराबाद के 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने विपरीत दिशा से आकर ट्रैवलर (मिनी बस) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में 7 की मौत, 2 घायल

जबलपुर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि हादसा एक पुल पर हुआ, जहां सीमेंट से भरे ट्रक ने गलत दिशा में चलते हुए ट्रैवलर को टक्कर मार दी। ट्रैवलर में सवार आनंद कंसारी, शशि कंसारी, रवि वैश्य, टी.वी. प्रसाद, मल्लारेड्डी, बालकृष्ण और राजू की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एस. नवीनाचार्य और वी. संतोष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटनास्थल पर पहुंचा प्रशासन

एसडीओपी पारुल शर्मा के मुताबिक, हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ। ट्रैवलर आंध्र प्रदेश नंबर प्लेट (AP29 W 1525) की थी और इसमें सभी यात्री तेलंगाना के हैदराबाद से थे। हादसे में एक दूसरी कार भी चपेट में आई, लेकिन उसके एयरबैग खुलने से उसमें सवार लोग बच गए।

हादसे से हाईवे पर फिर लगा जाम

यह हादसा महाकुंभ से लौटने वाले वाहनों के भारी दबाव के बीच हुआ। दो दिनों से इस हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ था, और इस दुर्घटना के कारण यातायात और बाधित हो गया। मृतकों के परिजन हैदराबाद से जबलपुर पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया शोक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों को उचित उपचार मिले और मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा,
“यह हादसा अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है, और हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक की तलाश जारी है।