राजस्थान के करौली में भीषण सड़क हादसा,चार महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत

Rajasthan Rajasthan-Others

करौली:-जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. करौली-मंडरायल सड़क के एक बोलेरो और ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. चारों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे में मृतक सभी लोग करौली के मंडरायल क्षेत्र और मध्यप्रदेश के निवासीं हैं.

हादसे की सूचना मिलने के बाद करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह चौधरी, करौली कोतवाली थाना अधिकारी सुनील सिंह सहित चिकित्सा विभाग और प्रशासन के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए. अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली है.

वहीं, मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल हुए चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी लोग कैला देवी माता के दर्शन करने जा रहे थे. जबकि करौली से ट्रक जा रहा था. मृतकों में ज्यादातर मंडरायल उपखंड के खिरखिन गांव के और मध्य प्रदेश के निवासी हैं. बता दें कि हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसके बाद लोगों घटना की सूचना पुलिस को दी.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत इन नेताओं ने जताया दुख : इस घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘राजस्थान के करौली में हुए भीषण सड़क हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’ वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस घटना पर दुख जताया है.

सीपी जोशी ने दुख जताते हुए कहा, ‘करौली-मंडारायल मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के मृत होने का अत्यधिक दुखद समाचार मिला. सभी मृतकों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए दिवंगतों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.’