Shimla : हिमाचल में कांग्रेस सरकार पर संकट बना हुआ है। 6 कांग्रेसी विधायकों की क्रॉस वोटिंग से राज्यसभा सीट हारने के बाद कांग्रेस में खींचतान सरकार जाने तक पहुंच गई है।
CM सुखविंदर सुक्खू का मुख्यमंत्री पद छिन सकता है। विधायक दल का नया नेता (सीएम) चुनने के लिए बुधवार शाम या देर रात तक विधायक दल की मीटिंग बुलाई जा सकती है। इसके लिए डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री का नाम सबसे आगे है।
उधर, कांग्रेस आलाकमान ने स्थिति को संभालने के लिए डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है। वे शाम 5 बजे के करीब शिमला पहुंचे। पर्यवेक्षक सिसिल होटल में एक-एक विधायक से मिलकर उनकी राय ले रहे हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू भी मिलने के लिए होटल पहुंच गए हैं।
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने वाले कांग्रेस के 6 बागी विधायकों पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।