जयपुर:-सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर में 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम ने प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम को प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए शेष सभी मुकाबले जीतने होंगे। हैदराबाद की यह मौजूदा सीजन में चौथी जीत है। टीम के खाते में 8 अंक हैं।
हैदराबाद ने पहली बार 200+ का स्कोर चेज किया है। टीम ने इतना बड़ा स्कोर चेज करते हुए 11 मुकाबले गंवाए हैं।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 214 रन बनाए। 215 रनों का टारगेट हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया।
ऐसे गिरे हैदराबाद के विकेट…
- पहला: छठे ओवर की 5वीं बॉल पर युजवेंद्र चहल ने अनमोलप्रीत सिंह को हेटमायर के हाथों कैच कराया।
- दूसरा : 13वें ओवर की चौथी बॉल पर अश्विन ने अभिषेक शर्मा को चहल के हाथों कैच् कराया।
- तीसरा: 16वें ओवर की 5वीं बॉल पर चहल ने हेनरिक क्लासेन को बटलर के हाथों कैच कराया।
- चौथा: 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर चहल ने राहुल त्रिपाठी को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया।
- पांचवां : 18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर चहल ने ऐडन मार्करम को LBW कर दिया।
- छठा : 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर कुलदीप ने ग्लेन फिलिप्स को हेटमायर के हाथों कैच कराया।
अभिषेक का चौथा अर्धशतक
अभिषेक शर्मा ने सीजन का दूसरा अर्धशतक जमाया। यह उनके करियर का चौथा अर्धशतक है। अभिषेक ने 33 बॉल पर हाफ सेंचुरी जमाई। वे 34 बॉल पर 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया।
अनमोलप्रीत और अभिषेक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
हैदराबाद के ओपनर्स ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को सधी शुरुआत दिलाई। अनमोलप्रीत और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने 35 बॉल पर 51 रन जोड़े। इस साझेदारी को युजवेंद्र चहल ने तोड़ा।
हैदराबाद ने बनाए 50+ रन
215 का टारगेट चेज करते हुए हैदराबाद ने 6 ओवर में 52 रन बनाने पर पहला विकेट गंवा दिया। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल हुए अनमोलप्रीत सिंह को चहल ने चलता किया।
यहां से राजस्थान की पारी…
राजस्थान ने बनाए 214 रन, बटलर-सैमसन के अर्धशतक
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 214 रन बनाए। यह जयपुर के सबाई मानसिंह स्टेडियम में IPL का सबसे बड़ा स्कोर है। राजस्थान ने सीजन में चौथी बार 200+ का स्कोर बनाया। टीम ने हैदराबाद के खिलाफ दूसरी बार ऐसा किया है। इस सीजन में टीम MI और CSK के खिलाफ भी 200+ का स्कोर बना चुकी है।
मेजबान टीम से जोस बटलर ने 95 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि संजू सैमसन ने नाबाद 66 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 35 रन का योगदान दिया।
मार्को यानसेन और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।
ऐसे गिरा राजस्थान का विकेट…
- पहला: पांचवें ओवर की आखिरी बॉल मार्को यानसेन ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी। यशस्वी जायसवाल शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच हो गए। उन्होंने 35 रन बनाए।
- दूसरा : 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर भुवनेश्वर ने बटलर को LBW किया।
सेंचुरी से चूके बटलर
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर शतक से चूक गए। वह 59 बॉल में 95 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। अगर बटलर शतक लगाते तो ये उनका छठा IPL शतक होता, इस सीजन वह 5 अर्धशतक लगा चुके हैं।
सैमसन-बटलर में सेंचुरी पार्टनरशिप
पांचवें ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर ने राजस्थान की पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 81 बॉल पर 138 रन की पार्टनरशिप की। बटलर ने इस साझेदारी में 82 और सैमसन ने 52 रन जोड़े। सैमसन 38 गेंद में 66 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
पावरप्ले में गंवाया यशस्वी का विकेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 5 ही ओवर में 54 रन की पार्टनरशिप कर ली। यशस्वी 35 रन बनाकर आउट हुए और ये साझेदारी टूटी। बटलर ने फिर पावरप्ले में कप्तान संजू सैमसन के साथ टीम का स्कोर 61 रन तक पहुंचाया।
रूट, विव्रांत ने किया डेब्यू
राजस्थान राॅयल्स में मुरुगन अश्विन और जो रूट को मौका मिला। वहीं, हैदराबाद में ब्रूक की जगह ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया गया। विव्रांत शर्मा ने भी SRH के लिए डेब्यू किया।
फोटोज़ मे देखें राजस्थान-मैच का रोमांच….
राजस्थान-हैदराबाद का रोमांचक मैच देखने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे और मैच का लुप्त उठाया
प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल, एडम जम्पा, रियान पराग, जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: हैरी ब्रूक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी, सनवीर सिंह।