“दोगला नहीं चैलेंज पर टिकट लेकर आया हूं”,दौसा में ‘मैच फिक्सिंग’ के आरोपों पर बोले मुरारीलाल मीणा 

Rajasthan Rajasthan-Others

राजस्थान में 13 नवंबर को मतदान,दौसा विधानसभा उपचुनाव पर सियासी हलचल तेज

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है, और दौसा विधानसभा उपचुनाव के चलते सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के कार्यालय के उद्घाटन पर सांसद मुरारीलाल मीणा ने लवाण सभा में कहा, “कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने मुझसे रात में फोन कर पूछा कि वोट किसे देना है। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं दोगला नहीं हूं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा की जीत सुनिश्चित करें।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा, “किसी भी लालच में नहीं आना है। अगर डीसी इस उपचुनाव में हार गए, तो यह हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए शर्म की बात होगी।” मीणा ने यह भी कहा कि भाजपा के लोग उनके नाम से भ्रमित करने के लिए फोन कर सकते हैं और गलतफहमियाँ फैला सकते हैं।

सांसद ने कहा, “यह टिकट सभी नेताओं की सहमति से दिया गया है, और यह हम सबकी इज्जत का सवाल है।” उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा, “सीएम दौसा आए थे और सड़कों के विकास के बारे में बता रहे थे, जबकि सच तो यह है कि वो तो कांग्रेस सरकार की बनाई सड़कों के गड्ढे भरने की बातें कर रहे हैं।”

उपचुनाव को लेकर दौसा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। आज, पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट का दौसा दौरा होने जा रहा है, जहां वे रोड शो, नुक्कड़ सभाएं और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पायलट के दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है, और उनका उद्देश्य गुर्जर मतदाताओं को कांग्रेस के प्रत्याशी डीसी बैरवा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करना है।