अब्दुल्ला बोले-370 पर AAP के रुख से हैरान हूं:विपक्षी एकता बैठक में सभी दल अध्यादेश पर केजरीवाल के साथ,कांग्रेस से समर्थन मांगा

Front-Page National

पटना:-पटना में विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक शुक्रवार को खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में ढाई घंटे चली बैठक में 15 पार्टियों के नेता मौजूद रहे। बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने और नीतीश को UPA का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई। कुछ ही देर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी जाएगी।

शुरुआत में जो जानकारियां निकलकर आई हैं, उनके अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने धारा 370 हटाने पर आम आदमी पार्टी के रुख पर आश्चर्य जताया है। वहीं, सभी दलों ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन करने के लिए कांग्रेस से कहा है।

जेडीयू सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया कि बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि सभी को महत्वाकांक्षा छोड़नी होगी। कोई अपना दबदबा नहीं बनाए।

राहुल बोले- हम सब मिलकर बीजेपी को हरा रहे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे शुक्रवार सुबह पटना पहुंचे। राहुल और खड़गे एअरपोर्ट से सीधे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। यहां राहुल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ‌BJP को हराएंगे। देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो विचारधारा है तो दूसरी ओर BJP-RSS की भारत तोड़ो।

बैठक में 15 पार्टियों के 27 नेता शामिल

  • पार्टियां: JDU, RJD, AAP, DMK, TMC, CPI, CPM, CPI (ML), PDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), सपा, JMM और NCP।
  • बैठक में ये नेता हैं: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के नेता एम के स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की नेता ममता बनर्जी, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राघव चड्ढा, संजय सिंह, लेफ्ट से डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, दीपांकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती। कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, NCP से शरद पवार, सुप्रीया सुले, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, सपा के अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी ) के उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राऊत, JMM के हेमंत सोरेन, बिहार से JDU से नीतीश कुमार, संजय झा, ललन सिंह और RJD के तेजस्वी यादव और लालू यादव।
  • इन मुद्दों पर बात हुई:
  1. हर सीट पर भाजपा के खिलाफ विपक्ष का एक प्रत्याशी
  2. भाजपा के खिलाफ बनने वाले गठबंधन का नाम
  3. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
  4. सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला
  5. इसके अलावा, दिल्ली अध्यादेश।

ओवैसी ने विपक्षी एकता बैठक में शामिल दलों पर सवाल उठाए
विपक्षी एकता बैठक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा- बैठक में शिवसेना है। क्या वे सेक्युलर हो गए हैं? दिल्ली के CM हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर भाजपा का समर्थन किया था। नीतीश कुमार हैं, जो NDA के तरफ से मुख्यमंत्री रहे हैं।

हम भी नहीं चाहते के 2024 में देश के प्रधानमंत्री मोदी बनें, लेकिन इन पार्टियों का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस आगे रहना चाहती है, नीतीश प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं।

अपडेट्स…

  • जम्मू में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पटना में फोटो सेशन चल रहा है, वो संदेश देना चाहते हैं कि वो मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि चाहे वो कुछ भी करें, वो कभी एकजुट नहीं रहेंगे। 300 से ज्यादा सीटें हासिल कर पीएम मोदी एक बार फिर पीएम बनेंगे।
  • ओडिशा के कालाहांडी में बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्‌डा ने कहा कि राहुल गांधी की दादी ने लालू यादव को जेल में डाला था। इंदिरा गांधी ने नीतीश कुमार को पूरे 20 महीने जेल में डाला था। आज पटना की धरती पर राहुल का स्वागत कर रहे हैं। कहां से चले थे और कहां पहुंच गए।
  • बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता दुरुपयोग कर रहे हैं। सीएम हाउस में क्या राजनीति दलों की बैठक हो सकती है? बिहार से कुछ लेना देना नहीं है।
  • दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि राहुल गांधी और बीजेपी के बीच समझौता हो चुका है। कांग्रेस को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए कि वो संविधान के साथ खड़े हैं या बीजेपी के साथ?
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बैठक पर कहा- यह हास्यास्पद है। कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि कांग्रेस मान चुकी है कि अकेले मोदी को हराने में समर्थ नहीं है। उसे सहारे की जरूरत है।
  • राहुल और खड़गे को रिसीव करने CM नीतीश कुमार एयरपोर्ट पहुंचे थे। दोनों नेता पहले कांग्रेस कार्यालय गए।
  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी को मिलकर लड़ना है। इसलिए हम आए हैं। हमसे राहुल गांधी ने कहा कि एक-एक दल को बुलाकर बात करेंगे। इसलिए यह मीटिंग हो रही है। छोटे-मोटे मतभेद भुलाकर आगे बढ़ना है।
  • NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी होगी चर्चा।
  • केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पटना की सड़कों पर अनेक दूल्हों की दावेदारी लगी हुई है। दूल्हा कौन है यह तो साफ समझ आ गया है कि वहां कोई दावेदारी ही नहीं है।

बैठक में सभी दलों के नेताओं को बोलने का दिया जाएगा मौका
महागठबंधन के सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शामिल सभी दलों के नेताओं को बोलने का वक्त मिले, इसका खास ख्याल रखा गया है। बैठक का मुख्य उद्देश्य BJP को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना है। इसके लिए नए सिरे से विपक्षी दलों को एकजुट किया जा रहा है। बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे।

इसमें मुख्य रूप से विपक्षी एकजुटता का नाम क्या हो? इसकी अगुआई कौन करेंगे। इस पर फैसला हो सकता है। साथ ही चुनाव में टिकट के फार्मूले और कॉमन मिनिमन प्रोग्राम पर भी चर्चा हो सकती है।

ममता बनर्जी सबसे पहले लालू से मिलीं, पैर छूकर लिया था आशीर्वाद
गुरुवार को पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले ममता बनर्जी राबड़ी आवास पहुंचीं। यहां उन्होंने लालू यादव से पैर छूकर आशीर्वाद लिया। हालांकि, उन्होंने बैठक में एजेंडा के सवाल पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग इकट्ठा होकर चुनाव लड़ेंगे। एक के खिलाफ एक लड़ेंगे।