श्रीगंगानगर:-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार को श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में गांव मिर्जेवाला में एक सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान डोटासरा ने भाजपा पर जमकर निशाने साधे. साथ ही कहा कि उन्होंने श्रीगंगानगर से मांग कर उनकी बेटी ली है. अब वोट भी दे दीजिए.
डोटासरा ने कहा कि 10 साल से केंद्र में मोदी सरकार है और उससे पहले कांग्रेस सरकार थी. अब जरूरत है कांग्रेस के 10 साल और भाजपा के 10 साल की तुलना करनी होगी. जब मोदी जी पीएम बने थे, तो उन्होंने बहुत बड़े-बड़े वायदे किये थे, लेकिन कोई भी वायदे पूरे नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि किसान की आमदनी दुगुनी नहीं हो पाई, महंगाई कम नहीं हो पाई, आर्थिक नीति ठीक नहीं हुई, दो करोड़ लोगों को रोजगार नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि जब 5 साल बाद हिसाब देने की बारी आई, तो पुलवामा का मामला उछाल कर सत्ता लूट ली. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को बर्बाद कर दिया. हर चीज पर जीएसटी लगा दी. जीएसटी से किसी भी किसान और आम आदमी को फायदा नहीं हुआ. किसानों के लिए तीन काले कानून लाए. उन्होंने कहा कि किसान एक बार फिर आंदोलन कर रहा है और किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया जा रहा है.
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने 100 दिन की कार्य योजना बनाई थी, लेकिन कोई भी काम नहीं हो पाया. आज लोग कांग्रेस की पूर्व की सरकार की योजनाओं को याद करते हैं. राजस्थान में पहले चरण में होने जा रहे चुनाव में जयादातर सीट इंडिया गठबंधन जीत रहा है. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर से बेटी मांग कर ली है और अब मेरे कहने से कुलदीप इंदौरा को वोट भी दे दीजिए. इस दौरान करणपुर विधायक रूबी कुन्नर, सादुलशहर के पूर्व विधायक जगदीश जांगिड़, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी, जिला प्रभारी जिया उर रहमान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद थे.