Jaipur : राजस्थान में बड़े कारोबारी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई में काले धन का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आयकर विभाग की कार्रवाई के सातवें दिन तक 550 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज सहित कई किलो गोल्ड भी जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के सातवें दिन 550 करोड़ से अधिक अघोषित संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आयकर छापों में 400 किलो से ज्यादा सोना भी जब्त किया गया है। करीब डेढ़ दर्जन अघोषित लॉकर्स पर ऑपरेशन होना बाकी है। मंगलम बिल्डर्स ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। डेरेवाला ज्वेलर्स समूह पर भी छापामार कार्रवाई की गई है। राजस्थान आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह कारोबारी समूह के करीब 30 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई शुरू की थी। आयकर विभाग की जांच में सामने आया है कि जगतानी ने मंगलम बिल्डर्स ग्रुप से जुड़े प्रोजेक्ट में बड़ी ब्लैकमनी का निवेश किया है। जगतानी को जयपुर में लाकर पूछताछ की जा रही है।
बिल्डर समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही हैं। बिल्डर्स के स्टेटमेंट और रिकॉर्ड को जब्त किया जा रहा है. मंगलम बिल्डर्स, आर-टेक बिल्डर्स, एसएसबी ग्रुप और हरीश जगतानी पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है. कारोबारी समूह के कनेक्शन विदेश से भी जुड़े हुए हैं. रियल एस्टेट, होटल, ज्वेलरी फाइनेंस से जुड़े कारोबारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई में काले धन का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. आयकर विभाग की टीम कारोबारी समूह के बैंक लॉकर्स को भी खंगाल रही है. ब्लैकमनी निवेश से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने अफ्रीकी देश कांगो की सरकार के मुख्य सलाहकार रहे हरीश जगतानी को दिल्ली से हिरासत में लिया था। हालांकि सोमवार को जगतनी ने एक प्रेस रिलीज करके हिरासत में लेने की बात को गलत बताया था । जगतनी ने कहा कि वे भी देशभक्त भारतीय हैं और जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं ।
हरीश जगतानी जयपुर के बड़े कारोबारी समूह में गिने जाते हैं। जगतानी कांगो के बड़े ग्रुप एचजे ग्रुप ऑफ कंपनीज के एचजे फाउंडेशन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल मॉडर्न कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं. साथ ही वो कांगो की एयरलाइंस कंपनी सर्व एयर के भी मालिक हैं। हरीश जगतानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज का नेटवर्क कई देशों में फैला हुआ है।विदेशों से हवाला के जरिए भारी ब्लैकमनी के निवेश की जांच की जा रही है। हरीश जगतानी अफ्रीकी देश कांगो की सरकार के मुख्य सलाहकार बताए जा रहे हैं. जगतानी से जुड़े प्रोजेक्ट पिंक वॉक मॉल पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है। पिंक वॉक मॉल प्रोजेक्ट मंगलम बिल्डर्स समूह के साथ पार्टनरशिप में है. एसएसबी बिल्डर्स में भी हरीश जगतानी की ब्लैकमनी का भारी निवेश बताया जा रहा है