Udaipur : उदयपुर में दो कारोबारी समूहों पर आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी है। आयकर छापों में दोनों कारोबारी समूहों के ठिकानों से अकुत अघोषित संपत्ति के दस्तावेज सामने आए हैं। अब तक आयकर छापों में 170 करोड़ रुपए से ज्यादा की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए जा चुके हैं। आयकर छापे की कार्रवाई में कुल 14 किलो से ज्यादा सोने की बेशकीमती ज्वैलरी भी सामने आई है। आयकर विभाग की टीमें एक्मे ग्रुप और अंकुर ग्रुप से जुड़े बीस ठिकानों पर चौथे दिन भी जांच कर रही हैं। दोनों समूहों के डेढ दर्जन से ज्यादा लॉकर्स सामने आए हैं आयकर विभाग जल्द ही एक दर्जन लॉकर्स को ऑपरेट करेगा। छापों में सर्वाधिक अघोषित संपत्ति एक्मे ग्रुप मालिक पंकज जैन के ठिकानों पर मिली है। आयकर छापे की कार्रवाई के दौरान एक्मे ग्रुप के मालिक पंकज जैन की तबीयत खराब होने की सूचना दी। आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा बीमारी की शिकायत के बाद पंकज जैन को अस्पताल में भर्ती करवाया है। अस्पताल में आयकर अधिकारी भी पंकज जैन के उपचार में मदद कर रहे हैं। चौथे दिन की कार्रवाई में एक्मे ग्रुप और अंकुर ग्रुप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर मिले अघोषित संपत्तियों के संबंध में स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। आयकर विभाग की टीमें जल्द ही जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच कर अघोषित संपत्ति का खुलासा कर सकती है।