जयपुर:-राजस्थान विधानसभा सदन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि संसद में क्या हो रहा है ? यह बात करना अभी ठीक नहीं हैं. कटारिया जी पहली बार आये है.
इसलिए ऐसी कोई बात नहीं बोलूंगा जिससे इनको परेशानी हो. मैं चाहता हूं कि कटारिया जी हमारी भावना पीएम तक पहुंचाए. कटारिया जी वैसे मुंह फट भी है, अपने मन में बात नहीं रखते है. राज्यपाल तो कोई बन सकता है. कोई ब्यूरोक्रेट्स या अन्य भी राज्यपाल बन सकते हैं. लेकिन कटारिया जी की बात कुछ अलग है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है. मैं पीएम मोदी से चार साल से अपील कर रहा था. कटारिया के प्रमोशन के लिए कहता था. अब इनको असम का राज्यपाल बनाया है. पीएम ने मेरी बात मानी इसके लिए मोदी जी का आभार. मुझे उम्मीद है कि कटारिया जी मेरी बातों को प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे.
असम राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्पीकर डॉ.सीपी जोशी, सीएम गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे. सर्वश्रेष्ठ विधायकों का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ.