‘मुझे डर लगता,प्रियंका-राहुल जब आते कुछ भी कह जाते’:वसुंधरा राजे ने कहा-जरूरी नहीं है कि यह उस पर अडिग रहे;किसानों का कर्जा आज भी माफ नहीं हुआ

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-वसुंधरा राजे ने कहा है कि कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी राजस्थान आई थी। उन्होंने महिलाओं को 10 हजार रुपए देने की बात कहीं है, लेकिन मुझे तो डर लगता है। ये और इनके भाई जब भी आते हैं। जयपुर वालों को और जनता को कुछ भी कहकर चले जाते हैं। जरूरी नहीं है कि यह उस पर अडिग रहे। आपको याद होगा, पहले ये लोग किसानों से वादा करके गए थे। अब महिलाओं को वादा करके जा रहे हैं। मुझे तो विश्वास है, शायद ही महिलाओं को 10 हजार रुपए मिलेंगे। किसानों का कर्जा तो आज भी माफ नहीं हुआ। वसुंधरा राजे मालवीय नगर में सबा के दौरान बोल रही थीं।

वसुंधरा राजे ने मालवीय नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की हैं। राजे आज कालीचरण सराफ के प्रधान चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बोल रही थी। राजे ने कालीचरण सराफ के समर्थकों से अपील करते हुए कहा- पिछली बार जैसे नहीं भाई, 1700-1800 में मजा नहीं आता। आग्रह है कि इस बार रिकॉर्ड मतों से जिताना। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनावों में मालवीय नगर विधानसभा सीट पर कालीचऱण सराफ का जीत का अंतर केवल 1704 वोटों का ही था।

ईआरसीपी,रिंग रोड़ और द्रव्यवती नदी का काम पूरा करेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा- भाजपा की सरकार बनना तय है। सरकार बनते ही हमारी सरकार के वो सब काम शीघ्र पूरे करेंगे। जो कांग्रेस सरकार ने रोक दिए थे। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना से जयपुर सहित कई ज़िलों की प्यास बुझाएंगे। जयपुर के रिंग रोड़ का काम जो इस सरकार ने रोक दिया। वह भी सरकार आते ही शुरू होगा। द्रयवती नदी जिसे इस सरकार ने वापस गंदा नाला बना दिया। उसे फिर से रोशन करेंगे।