Jodhpur : कल भारतीय वायुसेना (IAF) की ताकत में इजाफा होने वाला है। सोमवार को भारतीय वायुसेना देश में विकसित किए गए हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) को ऑफिशियली अपने बेड़े में शामिल करेगी। LCH को सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है और इसे ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए प्राथमिक रूप से डिजाइन किया गया है। इस हेलीकॉप्टर को शामिल करने से वायुसेना की ताकत में और बढ़ोतरी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर कई मिसाइल दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है।
रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर को जोधपुर स्थित वायुसेना के ठिकाने पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी की उपस्थिति में शामिल किया जाएगा। अधिकारी ने यह भी बताया कि 5.8 टन वजन के और दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर से पहले ही कई हथियारों के इस्तेमाल का परीक्षण किया जा चुका है। LCH ‘एजवांस लाइट हेलीकॉप्टर’ ध्रुव से समानता रखता है।