IAS कृष्ण कुणाल ने किया शिक्षा विभाग का औचक निरीक्षण:नदारद मिले 9 अधिकारी और कर्मचारी,सबको कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही अधिकारियों के औचक निरीक्षण करने का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्य सचिव सुधांश पंत के बाद अब दूसरे अधिकारी भी उनकी तर्ज पर औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल बुधवार को सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग के अनुभागों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के गायब मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और सबको कारण बताओं नोटिस जारी करने के आदेश दिए।

दरअसल, शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल बुधवार सुबह 9:45 पर सचिवालय पहुंचे थे। जहां से वह सीधे शिक्षा विभाग के अनुभागों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान 9 अधिकारी और कर्मचारी अपने स्थान पर नहीं थे। इस पर नाराजगी जाहिर कर कृष्ण कुणाल ने वहां मौजूद अधिकारियों से गैरमौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर सवाल किया। जब वहां मौजूद अधिकारी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। तो कृष्ण कुणाल ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए।

कृष्ण कुणाल ने कहा कि शिक्षा विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। जो भी अधिकारी और कर्मचारी शिक्षा विभाग में काम कर रहे हैं। उन्हें निर्धारित वक्त पर ऑफिस पहुंचना अनिवार्य है। ऐसा सिर्फ सचिवालय या शिक्षा संकुल में नहीं बल्कि, प्रदेशभर में होना जरूरी है। अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी निर्धारित वक्त पर ऑफिस नहीं पहुंच रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।