जयपुर:-भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती शुभ्रा सिंह ने बुधवार को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती सिंह ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। विभाग के अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना सहित महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न भागों में चल रहे चिकित्सा संस्थानों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी श्रीमती शुची त्यागी, मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल श्रीमती अनुपमा जोरवाल, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा एवं आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण श्री शिवप्रसाद नकाते, जेसीईओ आरएसएचएए श्री गौरव सैनी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर सहित विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
मिशन निदेशक एनएचएम एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने संभाला कार्यभार
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मिशन निदेशक एनएचएम एवं श्री शिवप्रकाश नकाते ने आयुक्त चिकित्सा शिक्षा एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के पदों पर पदभार ग्रहण किया।