टीना डाबी ने शेयर किए सफलता के टिप्स, बालिकाओं का किया मार्गदर्शन

Jodhpur Rajasthan Uncategorized Youth

 राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना डाबी की प्रेरणा से अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह कार्यक्रमों की कड़ी में जैसलमेर जिले में नवाचार किया गया। जैसलमेर जिला कलेक्टर परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में बालिकाओं के साथ ‘करियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन’ का कार्यक्रम जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिला कलेक्टर डाबी ने बालिकाओं को संघ लोक सेवा आयोग, राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने के संबंध में मार्गदर्शन किया। साथ ही परीक्षा में सफल होने के लिए टिप्स भी दिए।

टीना डाबी ने बालिकाओं को कहा कि वे प्रतियोगी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत के साथ नियमित  रूप से अधिक घण्टों तक पढ़ाई करें। उन्होंने यह भी सीख दी कि बालिकाएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए अपनी रुचि का विषय चयन करने के साथ ही करंट अफेयर्स के लिए नियमित रूप से समाचार पत्रों एवं सामान्य ज्ञान की पत्र-पत्रिकाओं का विशेष अध्ययन करें।

जिला कलेक्टर ने बालिकाओं का हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि वे अपनी योग्यता को कभी भी कम नहीं आंके। पूरे आत्म विश्वास के साथ लक्ष्य का निर्धारण कर अपने क्षेत्र को चुनें। तभी वे उस क्षेत्र में सफल होकर अपने अच्छे करियर को प्राप्त कर सकेंगी. उन्होंने आत्मीय भाव के साथ बालिकाओं को परीक्षा में तैयारी करने की विधि, इच्छुक विषय का चयन, इन्टरनेट से ऑनलाईन पढ़ाई करने की विधि के साथ ही अन्य विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की. उन्होंने कहा कि बालिकाएं अपने मन में यह कभी नहीं सोचें की वे पढ़ाई करने में बालकों से कम हैं। बल्कि उन्हें अपने जीवन में यह ठान लेना है कि हमें हर हाल में रोजगार हासिल कर अपने पैरों पर खड़ा होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *