पाकिस्तान में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब हाइब्रिड मॉडल पर होगी

Front-Page Sports

अगले साल फरवरी में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित होंगे। इस बदलाव को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने स्वीकार कर लिया है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, PCB ने शनिवार को ICC की बैठक में यह प्रस्ताव मंजूर किया कि भारतीय टीम के मुकाबले पाकिस्तान के बजाय न्यूट्रल स्थानों पर खेले जाएंगे।

पाकिस्तान ने रखी शर्तें
हालांकि, पाकिस्तान ने इस प्रस्ताव के साथ कुछ शर्तें भी रखी हैं। PCB का कहना है कि भारत के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए उसे 5.75 प्रतिशत अधिक रेवेन्यू मिलना चाहिए और साथ ही 2031 तक भारत में होने वाले सभी बड़े क्रिकेट इवेंट्स हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किए जाएं।

भारत का सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान न जाने का फैसला
भारत ने पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान की शुरुआत में यह मांग थी कि भारत को पाकिस्तान आकर मैच खेलने होंगे, लेकिन भारत के सुरक्षा कारणों का हवाला देने के बाद पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करना पड़ा। इससे पहले, भारत ने 2023 में एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए थे।

भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ किया
भारत के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना किया है। भारतीय टीम किसी भी स्थिति में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, और यदि ICC को भारत के बिना यह टूर्नामेंट कराना है, तो भारत उस स्थिति में भी तैयार है।

PCB का हाइब्रिड मॉडल से पहले मना करना
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले कहा था कि वे हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट कराने को स्वीकार नहीं करेंगे। उनका कहना था कि पाकिस्तान में भारत के मुकाबले खेलने से इंकार करने की स्थिति में पाकिस्तान भी भारत में मैच नहीं खेलेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे पर ICC से बराबरी की उम्मीद करता है।

पाकिस्तान ने स्टेडियम रेनोवेट किए
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तीन प्रमुख स्टेडियमों के रेनोवेशन का काम लगभग पूरा कर लिया है। लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियमों को 12.5 बिलियन पाकिस्तानी रुपये की लागत से रेनोवेट किया गया है।

एशिया कप का हाइब्रिड मॉडल और भारत-पाकिस्तान संबंध
पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान में हुए एशिया कप में भी हाइब्रिड मॉडल को अपनाया गया था। भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे, जबकि बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में हुआ था। भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई अहम मुकाबला भी श्रीलंका में हुआ था।

भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज पर ब्रेक
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आखिरी दौरा 2012-13 में हुआ था। उसके बाद से दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध सीमित हो गए हैं। 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था, और तब से दोनों टीमें सिर्फ ICC और ACC के टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने आई हैं।