ICC T20 वर्ल्ड कप: भारत पाक मैच पर बारिश के बादल

International News Sports T-20 World Cup

23-Oct को भारत और पाकिस्तान के मध्य होने वाले cricket मैच पर 90% बारिश का पूर्वानुमान होने से दर्शोकों में थोड़ी निराशा है, वैसे मैच के सारे टिकट्स पहले ही बिक चुके है। टूर्नामेंट की शुरआत 22 Oct शनिवार को Australia और New Zealand के बिच मैच से होगी।
इसके पहले कल रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी की गेंदबाज़ी का सामना करने के लिए नेट्स में पसीना बहाया वही विराट कोहली और पाक के बाबर ने साथ में नेट्स में प्रैक्टिस की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *