भारी संख्या में हथियार, गोला-बारूद के साथ ICG ने 10 पाकिस्तानी नागरिकों को किया गिरफ्तार

National

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने भारी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों के साथ एक नाव को जब्त किया है, जिसके साथ 10 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) को गुजरात ATS की खुफिया इनपुट के आधार पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ICG ने गुजरात तट से भारतीय जल क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है, जिसमें 40 किलो ड्रग्स बरामद हुई है। कोस्ट गार्ड ने इस ड्रग्स की कीमत लगभग 300 करोड़ रुपए आंकी है। इसके साथ ही 10 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 6 पिस्तौल और भारी मात्रा में हाथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सभी पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है और ड्रग्स के नेटवर्क के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है। वहीं पाकिस्तानी नाव और उससे बरामद सभी गोला-बारूद, हथियार और नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया गया है।

इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने बताया है कि गुजरात ATS की तरफ से एक खास इनपुट मिला था कि पाकिस्तानी बोट भारतीय जल क्षेत्र में प्रवेश कर रही है, जिसके बाद तटरक्षक बल ने अपने गश्ती जहाज अरिंजय को अरब सागर में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के करीब तैनात कर दिया, जिसके बाद यह सफलता हाथ लगी है।

घोर अंधेरे में युद्धाभ्यास करते हुए ICG ने पकड़ा पाकिस्तानी नाव
इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने बताया कि जब एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से देखा गया तो भारतीय तटरक्षक जहाज के द्वारा उसे रुकने के लिए कहा गया, जिसके बाद उस नाव में बैठे लोगों ने टालमटोल शुरू कर दिया। चेतावनी देने वाली गोलियों के बाद भी वह नाव नहीं रुकी, जिसके बाद घोर अंधेरे में ICG के जहाज से युद्धाभ्यास करते हुए नाव को रोक लिया। इंडियन कोस्ट गार्ड ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम पाकिस्तानी नाव पर सवार हो गए थे।

दो दशकों में पहली बार गुजरात तट से बरामद हुआ हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा
इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से बताया गया है कि तटरक्षक बल ने पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव को ओखा बंदरगाह ले आया गया है। इसके साथ ही नाव में सवार सभी सदस्य प्रथम दृष्टया पाकिस्तानी नागरिक हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही बताया गया है कि 2 दशकों में यह पहली बार है जब गुजरात तट से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *