विधानसभा सत्र का आगाज सोमवार से राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरूआत

Jaipur Rajasthan

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को सवेरे 11 बजे से शुरू होगा।राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को सवेरे 11 बजे से शुरू होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। इस अभिभाषण में राज्य सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और नीतिगत निर्णयों को बताया जाएगा। पहले दिन प्रश्नकाल और अन्य विधायी कार्य नहीं होंगे। अभिभाषण के बाद दिवगंत विधायकों, सांसदों की शोकाभिव्यकित होगी और कार्यवाही अगले दिन 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। वैसे सत्र के पहले दिन भाजपा की ओर से हंगामा भी किया जा सकता है।

भाजपा विधायक दल की बैठक भी 23 जनवरी को सवेरे 10 बजे विधानसभा में ही होगी और सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति भी बनाई जाएगी। भाजपा की ओर से पेपर लीक, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार सहित कई मुददों को उठाया जाएगा। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने विधायकों को सरकार पर हमले करने की रणनीति को पूरा करने की जिम्मेदारी देंगे। सत्र के दौरान गत 25 सितंबर को कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे का मामला भी उठ सकता हैं। वहीं कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने की तैयारी में जुट गए है। इसमें सीएम अशोक गहलोत के साथ संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी सहित अन्य मंत्री कमान संभालेंगे। गहलोत सरकार का पांचवां और अंतिम बजट आठ फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा। सीएम अशोक गहलोत इसे पेश करेंगे। बजट में यूथ और महिलाओं पर फोकस किया जाएगा। पिछली बार किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया था।

सीएम अशोक गहलोत बजट पेश कर अगले चुनाव पर अपना फोकस करेंगे और बजट में जनता के लिए जमकर लुभावनी घोषणाएं की जाएगी ताकि कांग्रेस पार्टी दुबारा से सरकार बना सके। बजट को लेकर सीएम गहलोत लगातार बैठकें कर रहे है। कल भी व्यापारियों, उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनसे कर आदि को लेकर सुझाव लिए गए थे ताकि उन्हें बजट में शामिल किया जा सके। बजट सत्र में करीब 20 से 25 बैठकें होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *