कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम जयपुर में मेट्रो के सेकंड फेज अंबाबाड़ी से सीतापुरा तक लाने की गारंटी दे रहे हैं:गहलोत

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार वापस आती है तो निश्चित तौर पर हम गारंटी देते हैं कि जयपुर में मेट्रो का दूसरा फेजअंबाबाड़ी से सीतापुरा तक शुरू करेंगे।इसकी डीपीआर तैयार करा ली गई है। उन्होंने कहा कि मेट्रो चोमू, चाकसू, बस्सी और शाहपुरा कस्बों को भी मेट्रो से जोड़ा जाना चाहिए, इसकी डीपीआर तैयार कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जब मेट्रो का काम जयपुर में शुरू किया था तो यही कहा जा रहा था कि यह घाटे का सौदा है लेकिन आज 50  हजार यात्री मेट्रो का प्रतिदिन सफर कर रहे हैं।

सीएम गहलोत गुरुवार को मेट्रो के सफर के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शहर में यातायात के दौरान जाम की समस्या पैदा होती है । इसके समाधान के लिए मेट्रो का आना आवश्यक है और हमारी कोशिश है कि जिस प्रकार से बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक का विस्तार के लिए शिलान्यास किया गया है। और आगे भी इसका विस्तार हम जारी रखेंगे इसकी हम आज गारंटी देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर की जनता जानती है कि विकास में हम सबसे आगे हैं और हमें आगे भी 2023 के चुनाव में समर्थन देकर जिताएंगे और फिर उनके विकास का अधूरा सपना कांग्रेस की सरकार ही पूरा करेगी।

सीएम गहलोत ने कहा कि जयपुर में संविधान क्लब और गांधी वाटिका का निर्माण पूरा हो चुका है इसका उद्घाटन भी 23 सितंबर को किया जाएगा।  सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास भी 23 सितंबर को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे करेंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की सक्रियता और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा जमीन उपलब्ध कराने के कारण ही यह सपना साकार होने जा रहा है। सीएम गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी का सपना था कि महिलाओं को आरक्षण विधानसभा और लोकसभा में मिले वह सपना भी पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी इसके लिए प्रयास करती रही और वह दिन अब आ रहा है।