कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार व झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अपने कार्यालय में UPSC 2023 परीक्षा में ऑल इंडिया 8वीं रैंक प्राप्त कर झोटवाड़ा, राजस्थान को गौरवान्वित करने वाले आशीष कुमार सिंघल से मुलाकात कर उनकी सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अशीष कुमार सिंघल के साथ UPSC परीक्षा की तैयारियों के अनुभवों पर चर्चा की। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि दुनिया में मुश्किल कोई भी काम नहीं है अगर मन में लगन हो।
कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ अगर मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य ही मिलती है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आशीष कुमार सिंघल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी सफलता राजस्थान के उन सभी युवाओं को प्रेरित करेगी जो UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।