जयपुर:-पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार से स्पष्ट तौर पर चेतावनी देते हुए आह्वान किया कि अगर राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग कर नई संस्थान का गठन करने, पेपर लीक के बाद पीड़ित नौजवानों को आर्थिक मुआवजा देने की घोषणा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के घोटालों की जांच आगामी 15 दिन में नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने इसी घोषणा के साथ ही कहा कि मैं डराने और धमकाने से डरने वाला नहीं हूं और नौजवानों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करूंगा। पायलट ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मुझे एक जाति विशेष का नेता कहकर प्रचारित किया जाता है जबकि मेरा खून लाल है और 36 जाति के लोग मेरे साथ है।
सोमवार को जयपुर में जन संघर्ष पदयात्रा के समापन समारोह पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि इस सभा में आने से सरकार के नुमाइंदों ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया लेकिन आज जो जनसैलाब यहां आया है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि हम रोकने से रुकने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं किसी पद पर रहूं या नहीं रहूं लेकिन प्रदेश के लोगों और नौजवानों के साथ हमेशा साथ रहकर राजस्थान में ही संघर्ष किया है और और आगे भी करूंगा।
सचिन पायलट ने कहा कि वसुंधरा के राज में भू माफिया, बजरी माफिया, खान माफिया और अन्य माफियाओं ने खुली लूट मचा रखी थी। हमने और सीएम गहलोत ने उस समय वादा किया था कि हम सरकार में आएंगे तो जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन दुर्भाग्य की बात यह रही कि सत्ता में आने के बाद हम जांच नहीं करा पाए। उन्होंने कहा कि मैंने डेढ़ साल पहले सीएम गहलोत को पत्र लिखा था लेकिन उन्होंने कोई जांच नहीं कराई तो मुझे अनशन करना पड़ा और उससे भी फर्क नहीं पड़ा तो 125 किलोमीटर की जन संघर्ष पदयात्रा करके सरकार को जगाने का काम करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में छोटी या बड़ी मछली कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने सीएम गहलोत को सीधे तौर पर लगाते हुए कहा कि यदि मैं भ्रष्ट हूं तो मुझे मंत्री क्यों बना रखा है। उन्होंने कहा कि मुझे आज ही हटाओ मुझे ऐसी सरकार में रहने का कोई शौक नहीं है। उन्होंने कहा कि आपने तो ₹ 50 करोड़ लेने का आरोप लगाया था अब आप क्यों नहीं जांच कराते हो। और ऐसे हम भ्रष्ट हैं तो हमें हटाओ।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह ने कहा कि सचिन पायलट ने जो मुद्दे उठाए मैं उसका समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि आपको मैं 100 में से 100 अंक देना चाहता हूं और भविष्य आपका उज्जवल हो यही कामना करता हूं।
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज नौजवान आपके साथ आकर खड़ा हुआ है और आने वाला समय आपका होगा। उन्होंने रामायण का किस्सा सुनाया और कहा कि जब राम जी युद्ध के लिए चले थे तो उनके पास भालू और बंदर आए थे साथ देने। उन्होंने कहा कि यह नौजवान आपके पास आपका साथ देने आए हैं और इनकी बदौलत ही आप कांग्रेस सत्ता में आएगी ।
सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि सरकार का अलाइव मेंट खराब हो गया है कोई भी फाइल पैसे की बिना आगे नहीं बढ़ रही। उन्होंने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और खान मंत्री प्रमोद भाया जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायकभरत सिंह जी 3 साल से पत्र लिख रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने पत्र में दोनों पर भ्रष्टाचार करने का खुला आरोप लगाया है। सभा को विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी संबोधित किया और कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और कार्रवाई करा कर रहेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत कोलर काटते हुए कहा कि हिम्मत है तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करो मैं आपके पास आने के लिए तैयार हूं और बताऊंगा की असलियत क्या है। सरकार को हटाकर रहेंगे।
सभा का संचालन पीसीसी के सदस्य सुरेश चौधरी ने किया। सभा में 15 विधायक और कई मंत्री,पूर्व विधायक, के जिला अध्यक्ष और पूर्व जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।