नीम हकीम खतरे की निशानी:अवैध झोला छाप क्लिनिकों से आम जीवन को खतरा

Jaipur Rajasthan

हवामहल विधानसभा क्षेत्र के बासबदनपुरा में राजकीय विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज को स्थानीय निवासियों से अवैध नीम हकीम और झोला छाप क्लिनिकों के बारे में शिकायतें मिलीं। इन क्लिनिकों के संचालन की जानकारी मिलने के बाद स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने मोहल्ला डाकोतान स्थित रहमानी हॉस्पिटल और नेशनल होम्योपैथी क्लिनिक का दौरा किया, जहां कई खामियां सामने आईं।

रहमानी हॉस्पिटल में बिना चिकित्सक के काम होते पाए गए, वहीं दवाइयों के दस्तावेज दिखाने में असमर्थता, एक्सपायर दवाइयां, जानवरों की दवाइयां और आयुर्वेद व एलोपैथी दवाइयों की बिक्री भी मिली। इसके अलावा, कई प्रतिबंधित दवाइयां भी वहां पाई गईं। जांच की सूचना मिलने के बाद आस-पास के कई अन्य क्लिनिक भी बंद हो गए, जिनकी भी जांच की आवश्यकता है।

स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि बिना पेशेवर चिकित्सकों के चल रहे ये क्लिनिक आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर इन अवैध क्लिनिकों की तुरंत जांच करवाने की मांग की। विभाग ने जांच में कमियां पाए जाने पर एक जांच समिति गठित की है।

स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इन झोला छाप क्लिनिकों के बजाय राजकीय डिस्पेंसरी और चिकित्सालयों से ही इलाज करवाएं।