Jaipur : केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज जयपुर प्रवास पर हैं। वे आज दोपहर में इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में ठाकुर ने कहा कि जिस तरह यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में बीजेपी की विजय हुई, वैसे ही गुजरात, हिमाचल में भाजपा की सरकार बनेंगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आने पर ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड, यूपी में भी दावे करती थी। यूपी में सभी 403 सीटों पर पार्टी की जमानत जब्त हो गई। उत्तराखंड में खाता नहीं खुला। पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री को 2 माह में इस्तीफा देना पड़ा। दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्री 6 माह से जेल में मजे कर रहा और मसाज का आनंद उठा रहे हैं। उस पर भी अरविन्द केजरीवाल उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते हैं। गुजरात की जनता ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करेगी। श्रद्धा हत्याकांड मामले में सीएम गहलोत के बयान कि एक कौम को निशाना बनाया जा रहा है, इसके जवाब में ठाकुर बोले कि राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। ऐसी घटना को राजनीतिक रूप देकर जोड़ना दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी लोगों को जाति-धर्म के नाम पर बांटती आई है और आज भी वे ऐसा ही कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में ठाकुर को सीएम बनाए जाने की मांग पर अनुराग ठाकुर बोले कि वे केन्द्रीय मंत्री के तौर पर ही खुश हैं। अनुराग ठाकुर ने हिन्दुओं के धर्मांतरण किए जाने के मुद्दे पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की।