राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे जयपुर, 51 जन आक्रोश रथों को करेंगे रवाना
Jaipur : बीजेपी की सभा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजले ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा। वसुंधरा राजे ने कहा- CM और पूर्व डिप्टी CM की लड़ाई में ये कांग्रेस सरकार उलझी हुई है। दोनों नेताओं में आपस में बात तक नहीं होती है। अफसर और मंत्री भी आपस में झगड़ रहे हैं। हमारी बीजेपी सरकार की योजनाओं को रोकने और ध्वस्त करने का काम प्रदेश कांग्रेस सरकार ने किया है। वसुंधरा राजे दशहरा मैदान में सभा को संबोधित कर रही थीं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर में 51 जन आक्रोश रथों को रवाना करके प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा की शुरूआत करेंगे। खास बात ये है कि नड्डा जिन रथों को राजस्थान में जनाक्रोश के लिए झण्डी दिखाएंगे, वह सभी रथ उत्तरप्रदेश से राजस्थान पहुंचे हैं। गुरुवार दोपहर जेपी नड्डा जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से वे राजपार्क गुरुद्वारा पहुंचे। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उपाध्यक्षा वसुंधरा राजे एवं अन्य नेताओं के साथ उनका स्वागत किया।
आदर्श नगर मैदान में ही इन रथों को लाइन से पार्क किया गया है।