प्रधान माया गुर्जर प्रकरण में चांदना से मुलाकात तीन दिन पहले हुई थी एसीबी की कार्रवाई

Jaipur Rajasthan

झूंझुनूं :-तीन दिन पहले जिले की उदयपुरवाटी पंचायत समिति की प्रधान माया गुर्जर के खिलाफ हुई एसीबी ट्रेप कार्रवाई की खिलाफ सोमवार को गुर्जर समाज का शिष्टमंडल जयपुर पहुंचा। मंत्री अशोक चांदना व सीएम सलाहकार डॉक्टर जितेंद्र सिंह से मुलाकात की। इस कड़ी में अब राजनीति गर्म और एक दूसरे के खिलाफ शह मात का खेल चल रहा है। प्रकरण को लेकर सोमवार को गुर्जर समाज के कई लोगों ने जयपुर में अशोक चांदना व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। यह दोनों ही कद्दावर नेता सीएम अशोक गहलोत के खास माने जाते हैं। प्रकरण को लेकर दोनों नेताओं ने सीएम साहब से भी चर्चा की है। अशोक चांदना व डॉ जितेंद्र सिंह से मिलने वालों युवा गुर्जर नेता शिवा खटाना,एडवोकेट हनुमान सिंह , अजय गुर्जर देवीपुरा बणी, पूर्व सरपंच रोहिताश बागोरा , बजरंग पहलवान, जेपी खटाना, रामनिवास बुरली, रविन्द्र फौजी, ख्याली राम गुर्जर किरोड़ी, ताराचंद खण्डेला, लीला राम गुर्जर किशोरपुरा, प्रहलाद गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, रोहिताश गुर्जर बागोरा, दुर्गा प्रसाद गुर्जर बागोरा आदि थे।
इधर तत्कालीन बीडीओ बाबूलाल रैगर के बचाव में भी दलित समाज में चिंतन चल रहा है।

इस खबर से जुड़ी ये खबरे भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *