नफरत के बाजार में, खोल रहा हूं मोहब्बत की दुकान : राहुल गांधी

Front-Page Rajasthan

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मुझे भाजपा वाले बुरे नहीं लगते। मैं रास्ते में जाता हूं तो इशारा करके पूछते हैं कि क्या कर रहे हो? मैं उन्हें जवाब देना चाहता हूं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। आइए आप भी बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलिए आप मुझसे नफरत करो। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, अंबेडकर सबने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी।

भारत जोड़ो यात्रा के अलवर जिले में सोमवार को मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि गरीबों के लिए सबसे बेहतर स्कीम राजस्थान में है। मैं तारीफ कर रहा हूं तो बुराई भी करूंगा। राजस्थान से पहले के राज्य में लोग कहते थे कि हमें किडनी ट्रांसप्लांट करवाना है, पैसा नहीं है। राजस्थान में ऐसा नहीं होता। कल दो लोग मिले। उनसे मैंने उनके इलाज के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मुफ्त में हुआ। चिरंजीवी योजना ने लाखों लोगों का दर्द मिटाया है, इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए।

सीएम गहलोत-पायलट को नसीहत- एक होकर काम करें : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस में गुटबाजीको लेकर कहा कि मैं अध्यक्ष होने के नाते कह रहा हूं कि एक होकर काम करेंगे तो कोई आपको  कोई हरा नहीं पाएगा। उन्होंने सीएम गहलोत और पायलट की ओर इशारा करते हुए कहा कि पार्टी के नेता इसे मजबूत रखें।

 भारत जोड़ो यात्रा के अलवर जिले के मालाखेड़ा में पहुंचने पर सोमवार  को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि भाजपा और भाजपा के नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम नहीं डरेंगे। इस पार्टी के लोगों ने देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर किए हैं। आजादी के बाद इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश के लिए जान दी, क्या देश के लिए भाजपा नेताओं के घर में कुत्ता भी मरा है। कांग्रेस कुछ भी बोले तो वे देशद्रोही कहते हैं।

खड़गे ने कहा कि देश में लोगों को बांटा जा रहा है। संसद में चीन के मुद्दे पर चर्चा करने से सरकार भाग रही है। संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। खड़गे ने कहा कि 30 लाख नौकरियां पूरे देश में खाली हैें, लेकिन केंद्र सरकार भर्ती नहीं कर रही है। भाजपा सरकार चंद लोगों को और अमीर बनाने की कोशिश कर ही है और गरीबों को परेशान कर रही है।

बीपीएल को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा ₹500 में, जनवरी में बजट होगा पेश :  गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की कि हम एक कैटेगरी बना रहे हैं। इस कैटेगरी के लोगों को एक हजार 50 रुपए का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे। सिलेंडर अप्रैल से राज्य में मिलेगा।  उन्होंने कहा कि अगले महीने  जनवरी  में हम बजट पेश करेंगे, उसमें रसोई से महंगाई का बोझ कम करने के लिए किट बांटने की योजना लाएंगे।

भारत जोड़ो यात्रा के अलवर जिले के मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि पहले इनकम टैक्स, ईडी से लोग डरते थे, अब ये खुद डरे हुए हैं। देश में लोकतंत्र की जड़ें कमजोर हो गई है। राहुल गांधी एक मकसद लेकर चले हैं। आजादी के बाद यह पहली भारत जोड़ो यात्रा है। उन्होंने कहा कि पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है।  ईस्टर्न कैनाल परियोजना  को हम किसी भी हालत में बंद नहीं करेंगे। इसे राष्ट्रीय योजना का दर्ज दिलाने के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

पायलट बोले, यात्रा ने रिकॉर्ड तोड़े

सचिन पायलट ने कहा- राहुल गांधी की यात्रा जिस संकल्प के साथ चली है,उसे मैं सलाम करता हूं। यात्रा ने जोड़ने का काम किया है। कुछ लोगों को यह यात्रा रास नहीं आ रही है। चार दिसंबर को कमलनाथ ने चुनौती दी थी, हमने स्वागत किया। राजस्थान में स्वागत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *