जयपुर:-राजस्थान में आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग की टीमों ने बजरी व्यापारियों के 21 से अधिक ठिकानों पर रेड की है। छापेमारी बजरी कारोबारी निलेश गढ़िया ग्रुप और उसके सहयोगी समूहों के ठिकानों पर चल रही है। जयपुर में निलेश गढ़िया के एनआरआई कॉलोनी स्थित घर और जगतपुरा स्थित ऑफिस पर आईटी की टीम सर्च कर रही हैं। जानकारी के अनुसार आईटी की टीमें जयपुर, कुचामन और अजमेर में छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग को इस रेड के दौरान कई तरह की अनियमितता मिली हैं। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निलेश गढ़िया के सहयोगी ग्रुपों में गोदारा ग्रुप, इंजीनियर एंड इंजीनियर ग्रुप और शशिपाल कुमावत ग्रुप पर आयकर विभाग छापे की कार्रवाई कर रहा है। निलेश के तार फास्फेट माइंस के कई अन्य कारोबारों से भी जुड़े हैं। इस ग्रुप की जानकारी जयपुर में कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब निर्माण के दौरान सामने आई थी। बनास नदी से बजरी उठाने का ठेका इस ग्रुप के पास है।