भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट:39 रन पर बांग्लादेश के दोनों ओपनर लौटे, 12 साल बाद वापसी कर रहे उनादकट को पहली टेस्ट सफलता

Front-Page Sports

भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

पहले दिन के पहले सेशन का खेल जारी है और बांग्लादेश ने 2 विकेट पर 46 रन बना लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन और मोमिनुल क्रीज पर हैं।

जाकिर हसन (15 रन) के बाद नजमुल हसन शान्तो (24) आउट हुए। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलताएं मिली हैं।

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट…

  • पहला: जाकिर हसन कट करना चाहते थे। उन्हें केएल राहुल ने सिल्प पर कैच कराया।
  • दूसरा : शान्तो को अश्विन ने LBW कराया।
बांग्लादेशी पारी से पहले रणनीति बनाते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी।

कुलदीप बाहर, उनादकट की 12 साल बाद वापसी
भारतीय कप्तान केएल राहुल फिट हैं और खेल रहे हैं। टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है। पिछले मुकाबले के मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव बाहर किए गए हैं। जबकि जयदेव उनादकट की 12 साल बाद वापसी हुई है। वहीं, बांग्लादेश में मोमिनुल और तस्कीन को प्लेइंग में जगह मिली है।

बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: 
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, मोमिनुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और तस्कीन अहमद।

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

क्लीन स्वीप के इरादे से उतरा भारत
शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी है। चट्टोग्राम टेस्ट 188 रन से जीतने के बाद भारत ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। वहीं, बांग्लादेश दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने के इरादे से खेल रहा है।

मैच जीतते ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लेगा।

जीता तो बांग्लादेश पर चौथी बार क्लीन स्वीप करेगा भारत
दोनों देशों के बीच इससे पहले अब तक 4 बार 2 टेस्ट की सीरीज खेली गई। 3 बार भारत ने क्लीन स्वीप किया और एक बार 1-0 से सीरीज जीती। अभी 5वीं सीरीज जारी है। टीम इंडिया यदि यह मुकाबला जीत लेती है तो बांग्लादेश पर चौथी बार क्लीन स्वीप कर लेगी।

मैच जीतते पर WTC के पॉइंट्स टेबल में भारत के 58.92% पॉइंट्स हो जाएंगे। टीम इंडिया अभी दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, उसके 76.92% पॉइंट्स हैं। 54.54% पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है।

मीरपुर में भारत हावी
शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 टेस्ट खेले गए। दोनों में ही भारत को जीत मिली। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच 12 टेस्ट खेले गए। भारत ने 10 जीते, वहीं बांग्लादेश की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। 2 टेस्ट ड्रॉ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *