IND vs BAN: शतक से चूके पुजारा, भारत ने पहले दिन 6 विकेट खोकर बनाए 278 रन

Front-Page Sports

Chatgaon : भारत-बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम में पहला टेस्ट शुरू हो चुका है। पहले दिन टॉस जीतकर भारत ने बैटिंग चुनी। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 6 विकेट पर 278 रन बना लिए। श्रेयस अय्यर 82 रन पर नाबाद हैं। पहले दिन की आखिरी बॉल पर अक्षर पटेल आउट हो गए।

पहले दिन अय्यर को 2 जीवनदान मिले और विराट कोहली का खराब रिव्यू जैसे टॉप मोमेंट्स भी देखने को मिले, ऐसे ही टॉप-5 मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे…

बोल्ड हुए अय्यर पर आउट नहीं
पारी का 84वां ओवर बांग्लादेश के इबादत हुसैन कर रहे थे। ओवर की चौथी बॉल उन्होंने फुलर लेंथ डाली और अय्यर बोल्ड। इबादत स्माइल करते हुए विकेट की खुशी मनाने लगे, लेकिन ये क्या, बॉल स्टंप्स से लगी, LED लाइट्स भी जलीं, मगर गिल्लियां नहीं गिरीं। सभी बांग्लादेशी प्लेयर्स अय्यर के पास जाकर स्टंप्स को देखने लगे।

गिल्लियां नहीं गिरने के कारण अय्यर नॉटआउट रहे। वे इस वक्त 159 बॉल में 77 रन पर बैटिंग कर रहे थे। ICC का नियम कहता है कि जब तक गिल्लियां स्टंप्स से नीचे नहीं गिरेंगी, तब तक बैटर आउट नहीं होगा। दिन का खेल खत्म होने तक वे 82 रन पर नाबाद हैं।

कोहली का खराब रिव्यू
भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली एक रन बनाकर पारी के 19वें ओवर में ही LBW हो गए। ओवर की तीसरी बॉल तैजुल इस्लाम ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ पर फेंकी। बॉल मिडिल स्टंप की ओर टर्न हुई और कोहली के पैड पर लगी। बांग्लादेशी प्लेयर्स की अपील पर अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया।

कोहली ने पुजारा से चर्चा के बाद रिव्यू ले लिया। रिप्ले में नजर आया कि बॉल कोहली के बैट से बहुत दूर थी और वह सीधे स्टंप्स की ओर ही जा रही थी। कोहली रिव्यू नहीं लेते तो भारत का एक रिव्यू बच जाता। विराट कोहली टेस्ट में 33 पारियों से शतक नहीं जड़ सके हैं। टेस्ट में उनका आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ ही 23 नवंबर 2019 को आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *