भारत ने चेजमास्टर विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को चार विकेट से मात दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। इस रोमांचक मैच में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन पर ही चार विकेट गंवा दिये थे, लेकिन कोहली-पांड्या की जोड़ी ने 113 रन की साझेदारी बुनकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में भारत को 16 रन की दरकार थी।आज के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए हैं।
भारतीय पारी के दूसरे ओवर में टीम को पहला झटका लगा। केएल राहुल चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नसीम शाह ने आउट किया। चौथे ओवर में 10 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा सात गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हारिस रऊफ ने स्लिप में इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया। सूर्यकुमार यादव शानदार लय में दिख रहे थे। वह 15 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हुए। अक्षर पटेल भी 2 रन बना कर रन आउट हो गए। पंड्या ने कोहली का साथ दिया और 37 बॉल पर 42 रन बनाये ..
इससे पहले इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ मैदान में उतरी है।
भारत के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए हैं। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आज़म क्रीज़ पर मौजूद हैं।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह दूसरा ओवर लेकर आए हैं। ओवर की पहली ही गेंद अर्शदीप ने बाबर आज़म के पैड पर दे मारी। अंपायर ने इसे आउट दिया लेकिन पाकिस्तानी कप्तान ने रीव्यू लेने का फैसला किया। लेकिन इसका कोई फाइदा नहीं निकला और वे डक पर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी।