भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची के मैदान पर तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला अब से कुछ देर में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच मेहमान टीम साउथ अफ्रीका जीत चुकी है। ऐसे में एमएस धोनी के होमटाउन में टीम इंडिया जीत से कम कुछ नहीं चाहेगी, क्योंकि सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम का जीतना जरूरी है। सीरीज का अंतिम मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरा ODI मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर को डेढ़ बजे शुरू होगा, जबकि इस मैच में टॉस 1 बजे फेंका जाएगा। ऐसे में अब इस मुकाबले को शुरू होने में बहुत कम वक्त बाकी है। दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान और मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी