मुंबई :- भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वनखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.1 ओवर में 5 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। दीपक हुड्डा और अक्षर खेल रहे हैं।
कप्तान हार्दिक पंड्या 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मदुशंका ने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे मेंडिस के हाथों कैच कराया। इससे पहले ईशान किशन 37, संजू सैमसन 5, सूर्यकुमार यादव 7 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हुए।
महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका को एक-एक विकेट मिले।
मैच के पहले ही ओवर में बने 17 रन
मुकाबले के पहले ही ओवर में 17 रन बने। भारतीय ओपनर ईशान किशन ने कसुन रजिथा के पहले ओवर में 16 रन जड़े। इसमें एक छक्का और दो चौके शामिल हैं। एक रन अतिरिक्त से आया।
ईशान को छोड़…नहीं चला टॉप ऑर्डर
ईशान को छोड़कर भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने गिल, सूर्या और सैमसन को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हुए। डेब्य कर रहे शुभमन गिल भी पावरप्ले में महीश तीक्षणा की बॉल पर LBW हुए। वहीं, टीम में वापसी कर रहे संजू सैमसन 5 बॉल में 6 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसे गिरे भारत के विकेट
- पहला : महेश तीक्षणा की बॉल पर शुभमन गिल LBW हो गए। वे 7 रन ही बना सके।
- दूसरा : सूर्यकुमार यादव को करुणारत्ने ने शार्ट फाइन लेग की दिशा में भनुका राजपक्षे के हाथों कैच कराया।
- तीसरा : संजू सैमसन डी सिल्वा की बॉल पर शार्ट थर्ड मैन पर खड़े मदुशंका के हाथों कैच दे बैठे।
- चौथा : वनिंदु हसरंगा की बॉल पर ईशान किशन हिट करना चाहते थे, लेकिन डीप मिड विकेट पर डी सिल्वा के हाथों कैच आउट हुए।
- पांचवां : दिलशान मदुशंका की बॉल पंड्या के बल्ले को छूते हुए विकेट के पीछे गई। जिसे कैच करने में मेंडिस ने गलती नहीं की।
गिल-मावी को डेब्यू कैप
पहले टी-20 में शुभमन गिल और शिवम मावी को डेब्यू का मौका दिया गया है। गिल को उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और मावी को कप्तान हार्दिक पंड्या ने डेब्यू कैप दी।
वहीं, अर्शदीप सिंह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
देखिए दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी और उमरान मलिक।
श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असालंका, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।
सीनियर्स के बिना उतरी है टीम
तीन मुकाबलों की सीरीज में टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर्स के बिना उतरी है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी देखने को मिलेगी। शुभमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे।
हार्दिक की कप्तानी में 5 मैच खेले, एक भी नहीं हारे
हार्दिक पंड्या ने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पहली बार भारत की कप्तानी की। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम उन्हीं की कप्तानी में उतरी। पंड्या की कप्तानी में भारत ने अब तक 5 टी-20 मैच खेले। इनमें से 4 में जीत मिली और एक मैच टाई रहा। इस सीरीज के बाद तीन वनडे की सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान हैं, जबकि रोहित शर्मा कप्तान होंगे।
श्रीलंका के खिलाफ रोहित टॉप स्कोरर
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि वे यह मैच नहीं खेल रहे हैं। 19 मैचों में 144.21 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम 411 रन हैं। श्रीलंका के विरुद्ध रोहित ने 35 बॉल में शतक भी जड़ा था।
लंका के सबसे ज्यादा विकेट चहल ने लिए गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं। चहल ने 10 मैचों में 8.23 के इकोनॉमी से 20 विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 14 लेकर उनके पीछे हैं। जबकि कुलदीप यादव ने 12 विकेट लिए हैं।
कप्तान शनाका भारत के खिलाफ टॉप स्कोरर
भारत के खिलाफ श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर में कप्तान दसुन शनाका टॉप पर हैं। 19 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 128.03 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए हैं।
देखें दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, शिवम मावी और राहुल त्रिपाठी।
श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान) कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असालंका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन, महीश तीक्षणा, अशेन बंडारा, सदीरा समरविक्रमा, नुवान थुषारा और दुनिथ वेलाल्गे।