राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान देवली-उनियारा क्षेत्र से एक विवादित घटना सामने आई है। कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने आरोप लगाया कि ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को सही तरीके से प्रदर्शित नहीं किया जा रहा, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। गुस्से में आकर, मीना ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब मीना ने नौसार गांव में कथित रूप से जबरन मतदान के प्रयासों का विरोध किया। इस दौरान उनके और एसडीएम के बीच तीखी बहस हो गई, जिसके बाद मीना ने एसडीएम पर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद, मीना ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।