जयपुर :- कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के सामने निर्दलीय और बसपा विधायकों की सीटों पर हारे हुए कांग्रेस उम्मीदवारों ने अपने दुख में सुनाओ और कहा कि राज कांग्रेसका इसके बावजूद हमारी नहीं चल रही । कांग्रेस के हारे हुए विधायक उम्मीदवारों को गुरुवार को अस्पताल रोड पर कांग्रेस वॉर रूम में फीडबैक के लिए बुलाया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गलत व्यवहार की भी शिकायत कीप्रोग्राम फोन उठाओ।कांग्रेस वॉर रूम में रंधावा ने पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्रियों से भी फीडबैक लिया
कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा वॉर रूम में फीडबैक लिया। 13 निर्दलीय विधायकों और 6 बसपा मूल के विधायकों वाली सीटों पर हारे हुए कांग्रेस उम्मीदवारों ने आते ही प्रभारी से उनकी अनदेखी का मुद्दा उठाते ही जमकर हंगामा किया।
शाहपुरा से कांग्रेस के हारे हुए उम्मीदवार मनीष यादव, नदबई से हिमांशु कटारा, खंडेला से सुभाष मील, बहरोड़ से आरसी यादव सहित हारे हुए कांग्रेस उम्मीदवारों ने प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष को जमकर खरी-खरी सुनाई।
हारे हुए उम्मीदवारों ने कहा कि राज कांग्रेसका इसके बावजूद में निर्दलीय विधायक सरकारी विभागों में लूट मचा रखी है। वे हर बात में सीएमओ की धमकी देते हैं। उनके सारे काम होते हैं। हमने विपक्ष में रहते हुए भी संघर्ष किया। अब कांग्रेस का राज होते हुए भी हम पीड़ित हैं। जिस कार्यकर्ता ने विपक्ष में रहकर लाठियां खाईं, खून पसीना बहाया वो आज सरकार में भी पीड़ित हैं। आगे पार्टी के साथ कौन खड़ा होगा, निर्दलीयों के तांडव का कांग्रेस को नुकसान होगा।
प्रभारी रंधावा के साथ हुई फीडबैक बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कांग्रेस पदाधिकारियों की शिकायत थी कि मंत्री जब भी क्षेत्र में आते हैं तो वह पार्टी के पदाधिकारियों को न पूछते हैं, न उसकी सूचना देते हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि मंत्री क्षेत्र में आकर चले जाते हैं और सुबह अखबार में खबर पढ़कर पता लगता है कि मंत्री आए हुए थे।
पदाधिकारियों ने कहा कि मंत्री जिलों में बैठकों के लिए जाते हैं तो भी हमें न आने की सूचना देते हैं, न बैठकों में बुलाते हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह खेड़ी ने रंधावा से कहा कि मैं एकमात्र पदाधिकारी हूं, जिसे पीसीसी मेंबर नहीं बनाया गया।