भारत-बांग्लादेश दूसरा वनडे:श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर आउट, टीम इंडिया को 15 ओवर में 100 रन की जरूरत

Sports

मीरपुर(बांग्लादेश):- तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया के सामने 272 रन का टारगेट रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश की टीम ने 19 ओवर में 69 पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह ने सातवें विकेट के लिए 148 रन की पार्टनरशिप कर डाली।

बांग्लादेश ने आखिरकर 50 ओवर में 7 विकेट 271 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज (100) ने अपना पहला वनडे शतक जमाया। जबकि महमूदुल्लाह ने 77 रन बनाए। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं।

जवाब में भारत ने 1 ओवर में बिना विकेट खोए 6 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और शिखर धवन क्रीज पर हैं। रेगुलर ओपनर कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग के वक्त चोटिल हो गए थे। वे ओपनिंग के लिए नहीं आए।

बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी
महमूदुल्लाह 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उमरान मलिक ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया। उमरान ने 148 रनों की साझेदारी तोड़ी। यह बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ वनडे में किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। पिछला रिकॉर्ड 133 रन का था। अनामुल हक और मुशफिकुर रहीम ने 2014 में वह पार्टनरशिप की थी।

टीम इंडिया के लिए फिर मुसीबत बने मेहदी हसन
मेहदी हसन एक बार फिर टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन गए हैं। उन्होंने शतक जमाया। पिछले मुकाबले में 187 के टारगेट का पीछा कर रही बांग्लादेश ने 128 पर छह विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद खेलने आए मेहदी हसन ने 38 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम की डूबती नैया पार लगाई थी। उन्होंने अफीफ हुसैन, इबादत हुसैन और हसन महमूद के साथ उपयोगी साझेदारियां की।

सुंदर ने एक ओवर में लिए 2 विकेट, हैट्रिक से चूके
वाशिंगटन सुंदर ने 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर मुशफिकुर रहीम (12) को धवन के हाथों कैच कराया और आखिरी बॉल पर अफीफ हुसैन (0) को बोल्ड कर दिया। हालांकि, सुंदर अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर सके। लेकिन, उन्होंने 3 विकेट लिए। पहले उन्होंने शाकिब अल हसन (8) को धवन के हाथों कैच कराया था।

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट…

  • अनामुल हक: सिराज गुड लेंथ के पास की इनस्विंग बॉल हक के घुटने पर लगी, अंपायर ने LBW दिया।
  • लिटन दास : सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • नजमुल हसन शान्तो : उमरान मलिक ने शान्तो को बोल्ड कर दिया।
  • शाकिब अल हसन : सुंदर की बॉल पर धवन ने कैच किया। हालांकि, पहले उनसे कैच छिटका। लेकिन, धवन ने दूसरे प्रयास में कैच किया।
  • मुशफिकुर रहीम: धवन ने विकेट के पीछे सुंदर की बॉल पर कैच किया।
  • अफीफ हुसैन : सुंदर ने बोल्ड कर दिया।
  • महमूदुल्लाह : उमरान मलिक ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया।

कुलदीप पीठ में खिंचाव के कारण हटे
तेज गेंदबाज कुलदीप सेन पीठ में खिंचाव के कारण दूसरे वनडे में नहीं खेल रहे हैं। पहले मुकाबले में बाद 26 साल के इस गेंदबाज ने पीछ में खिंचाव की शिकायत की थी। ऐसे में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी है। वे ऑब्जर्वेशन में हैं।

2 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया, बांग्लादेश में एक चेंज…देखिए प्लेइंग-11
टीम इंडिया ने प्लेइंग में 2 बदलाव किए हैं। जबकि बांग्लादेश में एक चेंज है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक और शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया है। वहीं, बांग्लादेश में हसन महमूद की जगह नजमुल हसन प्लेइंग में शामिल किए गए हैं।

बांग्लादेशः नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, नसूम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, उमरान, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश में 1000 वनडे रन बनाने से 21 रन दूर है कोहली
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश में अब तक 17 वनडे खेले हैं। इनमें उन्होंने 75.30 के औसत से 979 रन बनाए हैं। यदि वे 21 रन बना लेते हैं तो वे बांग्लादेश में 1000 वनडे रन पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली से पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा यह कारनामा कर चुके हैं। उनके नाम 21 मैच में 1045 रन हैं। अभी विराट बांग्लादेश के खिलाफ में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *