भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट:शाकिब की बॉल पर पंत ने एक हाथ से छक्का मारा; टीम इंडिया 176/4

Front-Page Sports

मीरपुर :- मीरपुर में भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। दिन के दूसरे सेशन में भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर नाबाद हैं। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। पंत ने 11वां अर्धशतक पूरा कर लिया है।

विराट कोहली (24 रन) को तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों कैच कराया। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन के अलावा तैजुल इस्लाम ने तीनों विकेट लिए।

पहले दिन बांग्लादेशी टीम की पहली पारी 227 रन पर समाप्त हुई।

पहला सेशन : तैजुल इस्लाम के नाम रहा
दिन का पहला सेशन मेजबान टीम के गेंदबाज तैजुल इस्लाम के नाम रहा। तैजुल ने भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों को चलता कर दिया। उन्होंने कप्तान केएल राहुल (10), शुभमन गिल (20) और चेतेश्वर पुजारा (24) के विकेट लिए।

पुजारा के 7 हजार टेस्ट रन पूरे
पहले सेशन में अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (24) ने टेस्ट में 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उनके 7,008 रन हो गए हैं। पुजारा ने 167 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। पुजारा ने अपना नाम सचिन तेंदुलकर, राहुल द्राविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों के साथ जोड़ लिया है।

ऐसे गिरे भारत के विकेट

  • पहला: इस्लाम की बॉल केएल राहुल के पैड पर लगी। पहले तो अंपायर ने नॉटआउट दिया। ऐसे में बांग्लादेशी टीम ने रिव्यू लिया।
  • दूसरा : गिल तैजुल की सीधी बॉल पर स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मिस कर गए और पैड पर लगी।
  • तीसरा : पुजारा सीधी बॉल को डिफेंस करना चाह रहे थे, लेकिन शॉर्ट लेग में मोमिनुल हक ने शानदार कैच लिया।
  • चौथा : लेंथ बॉल कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।

पहले दिन भारत रहा हावी
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन दिन के तीसरे ही सेशन में टीम ने 227 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवा दिए। मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं जड़ सका। मुश्फिकुर रहीम ने 26, लिटन दास ने 24 और ओपनर नजमुल हसन शान्तो ने 24 रन बनाए।

भारत के लिए अनुभवी उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट लिए। वहीं, 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को भी 2 सफलताएं मिलीं। उन्होंने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

अब सेशन के अनुसार देखिए पहले दिन का खेल…

पहला सेशन : 82 रन बनाने में मेजबान के 2 विकेट गिरे
पहले सेशन में बांग्लादेशी टीम ने 82 रन जोड़े, वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 2 विकेट चटकाए। एक समय बांग्लादेश के दोनों ओपनर 39 रन पर पवेलियन लौट गए थे। फिर कप्तान शाकिब और मोमिनुल हक ने पारी संभाली। दोनों ने सेशन खत्म होने तक तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़ लिए।

दूसरा सेशन: 102 रन बने, 3 विकेट भी आए
दूसरे सेशन में मेजबान टीम ने 102 रन बनाए। उसे 3 झटके भी लगे। उसकी ओर से मोमिनुल अपना 16वां अर्धशतक जमाकर नाबाद रहे। जबकि शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास आउट हो गए।

मोमिनुल ने टेस्ट में 27वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इनमें उनके 9 शतक शामिल हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने के मामले में बांग्लादेश के हबीब-उल बशर (27) की बराबरी की। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वालों में वे चौथे नंबर पर हैं। उनसे पहले तमीम इकबाल (41), शाकिब अल हसन (35) और मुश्फिकुर रहीम (34) का नंबर है।

तीसरा सेशन : बांग्लादेश ऑलआउट, भारत ने 19 रन जोड़े
दिन के तीसरे और आखिरी सेशन में बांग्लादेश ने 5 विकेट खोए। जबकि टीम के टोटल में 43 रन जुड़े। पहले दिन भारत ने भी 19 रन बनाए हैं।

यहां देखिए कैसे गिरे बांग्लादेश के विकेट….

  • पहला: 15वें ओवर में जाकिर हसन उनादकट की बॉल पर कट करना चाहते थे। उन्हें केएल राहुल ने स्लिप में कैच कराया।
  • दूसरा : शान्तो को अश्विन ने LBW कराया।
  • तीसरा : कप्तान शाकिब अल हसन को उमेश यादव ने मिड ऑफ पर पुजारा के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : रहीम को उनादकट ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : लिटन दास अश्विन की गेंद पर राहुल को कैच दे बैठे।
  • छठा : उमेश यादव को दूसरा विकेट मिला। ऑफ स्टंप के पास की लेंथ बॉल बल्ले को चूमती हुई पंत के दस्तानों में जा पहुंची।
  • सातवां : 69वें ओवर में नुरुल हसन को उमेश यादव ने LBW किया।
  • आठवां : उमेश यादव ने 73वें ओवर में तस्कीन अहमद को मोहम्मद सिराज के हाथों पॉइंट में कैच कराया। यादव को चौथा विकेट मिला।
  • नौवां : मोमिनुल हक 84 रन बनाकर आउट हुए। 74वें ओवर में अश्विन ने उन्हें विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया।
  • दसवां : 74वें ओवर में अश्विन ने खालिद अहमद को शून्य के स्कोर पर उनादकट के हाथों कैच कराया। उमेश के बाद अश्विन को भी चौथा विकेट मिला।

कुलदीप बाहर, उनादकट की 12 साल बाद वापसी
भारतीय कप्तान केएल राहुल फिट हैं और खेल रहे हैं। टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है। पिछले मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव बाहर किए गए हैं। उनकी जगह जयदेव उनादकट की 12 साल बाद वापसी हुई है। वहीं, बांग्लादेश में मोमिनुल और तस्कीन को प्लेइंग 11 में जगह मिली है।

अब देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: 
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, मोमिनुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और तस्कीन अहमद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *