भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पाँच विकेट से हराया:पाँच बल्लेबाज़ ने अर्धशतक लगाया;शमी के पाँच विकेट

Front-Page Sports

मोहाली:-भारत ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है। टीम ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कंगारुओं को 27 साल बाद हराया है। इससे पहले, टीम को ऑस्ट्रेलिया पर आखिरी जीत 1996 में मिली थी। तब टीम इंडिया ने 5 रन से मुकाबला जीता था।

मोहाली में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 50 ओवर में 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

सूर्यकुमार की तीसरी फिफ्टी
सूर्यकुमार यादव ने वनडे करियर की तीसरी फिफ्टी जमाई। उन्होंने 49 बॉल पर 50 रन बनाए। उन्होंने 102.04 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सूर्या की पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

37 बॉल पर गिल की फिफ्टी
भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर की 9वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने महज 37 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। गिल ने 63 बॉल पर 74 रनों की पारी खेली। उन्होंने 117.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। गिल की पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

गायकवाड पहली फिफ्टी बनाकर आउट
ऋतुराज गायकवाड वनडे करियर की पहली फिफ्टी बनाकर आउट हुए। उन्हें एडम जम्पा ने LBW किया। गायकवाड ने 77 बॉल की पारी में 92.21 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए।

भारतीय ओपनर्स की शतकीय साझेदारी
भारतीय ओपनर्स ने शतकीय साझेदारीकर अपनी टीम को जबर्दस्त शुरुआत दी। गिल-गायकवाड की जोड़ी ने 130 बॉल पर 142 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इस साझेदारी को एडम जम्पा ने तोड़ा। उन्होंने गायकवाड को आउट किया।

पावरप्ले में भारत ने 66 रन बनाए
277 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड ने 10 ही ओवर में 66 रन जोड़ लिए।

ऐसे गिरे भारत के विकेट

  • पहला: (ऋतुराज गायकवाड- 71 रन) : 22वें ओवर की चौथी बॉल पर एडम जम्पा ने LBW कर दिया।
  • दूसरा : (श्रेयस अय्यर- 3 रन) : 24वें ओवर की चौथी बॉल पर कैमरून ग्रीन और जोस इंग्लिस ने रनआउट कर दिया।
  • तीसरा : (शुभमन गिल- 74 रन) : 26वें ओवर की तीसरी बॉल पर एडम जम्पा ने गिल को बोल्ड कर दिया।
  • चौथा : (ईशान किशन- 18 रन): 33वें ओवर की तीसरी बॉल पैट कमिंस ने बाउंसर फेंकी। ईशान अपर कट करने की कोशिश में विकेटकीपर के हाथों कैच हो गए।
  • पांचवां : (सूर्यकुमार यादव- 50 रन) : 47वें ओवर की चौथी बॉल पर सॉन एबॉट ने मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया।

यहां से ऑस्ट्रेलियाई पारी…

276 पर सिमटे कंगारू, वॉर्नर की फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट पर 276 रन बनाए। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि स्टीव स्मिथ ने 41 रन बनाए।

भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 2 बैटर्स रनआउट हुए।

बारिश के कारण रोकना पड़ा खेल
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 35.4 ओवर ही डले थे कि बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा, हालांकि थोड़ी ही देर में बारिश बंद हो गई और मैच दोबारा शुरू हो गया।

डेविड वॉर्नर की 49 बॉल में फिफ्टी
ओपनर डेविड वॉर्नर ने वनडे करियर की 29वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 49 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। वॉर्नर 53 बॉल पर 98.11 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

वॉर्नर-स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला
4 रन पर मिचेल मार्श का विकेट गंवाने के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 106 बॉल पर 94 रन की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को रवींद्र जडेजा ने वॉर्नर को आउट करके तोड़ा।

पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाया
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत औसत रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में एक विकेट पर 42 रन बनाए। भारतीय टीम को मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। उन्होंने ओपनर मिचेल मार्श को 4 रन पर आउट किया।

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

  • पहला: (मिचेल मार्श- 4 रन): पहले ओवर की चौथी बॉल पर शमी ने स्लिप पर गिल के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: (डेविड वॉर्नर- 52 रन): 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा ने गिल के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : (स्टीव स्मिथ- 41 रन) : 22वें ओवर की तीसरी बॉल पर शमी ने बोल्ड कर दिया।
  • चौथा : (मार्नश लाबुशेन- 39 रन) : 33वें ओवर की चौथी बॉल पर अश्विन ने केएल राहुल के हाथों स्टंप कराया।
  • पांचवां : (कैमरून ग्रीन- 31 रन) : 40वें ओवर की तीसरी बॉल पर रनआउट हुए। बुमराह-सूर्या ने रनआउट किया।
  • छठा : (मार्कस स्टोइनिस- 29 रन) : 47वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया।
  • सातवां : (जोस इंग्लिस- 45 रन) : 48वें ओवर की दूसरी बॉल पर बुमराह ने अय्यर के हाथों कैच कराया।
  • आठवां : (मैथ्यू शॉर्ट- 2 रन) : 49वें ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया।
  • नौवां : (सॉन एबॉर्ट- 2 रन) : 49वें ओवर की चौथी बॉल पर शमी ने बोल्ड कर दिया।
  • दसवां : (एडम जंपा- 2 रन) : 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर सूर्यकुमार यादव के थ्रो पर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने रनआउट किया।

आगे भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे फोटोज….

दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
भारत : केएल राहुल (कप्तान), 
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोस इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शट, सॉन एबॉट और एडम जंपा।