डबलिन:-आयरलैंड ने पहले टी-20 में भारत को जीत के लिए 140 रन का टारगेट दिया है। जवाब में भारतीय टीम ने 6.5 ओवर में दो विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड और संजू सैमसन नाबाद हैं। फिलहाल, बारिश के कारण मैच रोका गया है।
तिलक वर्मा जीरो पर आउट हुए। उन्हें क्रेग यंग ने विकेटकीपर टेक्कर हाथों कैच कराया। यह उनका दूसरा विकेट है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (24 रन) को भी आउट किया।
मुकाबला डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जा रहा है और टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- पहला: यशस्वी जायसवाल (24 रन)- 7वें ओवर की दूसरी बॉल पर क्रेग यंग ने कप्तान स्टर्लिंग के हाथों कैच कराया। जायसवाल शरीर की ओर आती शॉर्ट लेंथ बॉल को पुल करना चाहते थे, लेकिन पोजिशन सही न होने के कारण बॉल ऊपर खड़ी हो गई। कप्तान स्टर्लिंग ने मिडविकेट से आकर कैच किया।
- दूसरा : तिलक वर्मा (0 रन)- 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर क्रेग यंग ने हैरी टेक्कर के हाथों कैच कराया। लेग स्टंप पर शॉर्ट लेंथ बॉल डाली। बॉल बल्ले का किनारा चूमते हुए विकेटकीपर टेक्कर के दस्तानों पर चली गई।
भारतीय ओपनर्स ने पावरप्ले में 45 रन जोड़े
140 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम ने पावरप्ले में बिना नुकसान के 45 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड ने टीम को संभली शुरुआत दी।
यहां से आयरलैंड की पारी…
मैक्कार्थी की पहली फिफ्टी, आयरलैंड 139 रन बनाए
आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाए। बैरी मैक्कार्थी ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। कर्टिस कैंपर ने 39 रन बनाए।
मैक्कार्थी ने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जमाया। वे भारत के खिलाफ 8वें नंबर पर अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।
भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।
बैरी मैक्कार्थी का पहला अर्धशतक
आयरलैंड के गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी ने करियर का पहला अर्धशतक जमाया। मैकार्थी ने 33 बॉल में 154.55 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 51 रन बनाए। मैक्कार्थी ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 सिक्स जमाए।
मैक्कार्थी-कैंपर ने 7वें विकेट के लिए 57 रन जोड़े
आयरलैंड ने 59 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से बैरी मैक्कार्थी और कर्टिस कैंपर ने 7वें विकेट के लिए 44 बॉल पर 57 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 139 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ऐसे गिरे आयरलैंड के विकेट
- पहला: एंड्रयू बालबर्नी (4 रन) – बुमराह ने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर बोल्ड किया। ऑफ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ बॉल पर बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और बॉल स्टंप पर चली गई।
- दूसरा: लोर्कन टकर (0 रन)- पहले ओवर की 5वीं बॉल पर बुमराह ने सैमसन के हाथों कैच कराया। टकर ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ बॉल पर क्रॉस खेलना चाहते थे, बॉल शॉर्ड फाइन लेग पर खड़ी हो गई।
- तीसरा : हैरी टेक्कर (9 रन)- डेब्यूटेंट प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी पहले और पारी के 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर आउट किया। बाउंसर को संभाल नहीं सके और बल्ला लगा बैठे, बॉल तिलक वर्मा के पास गई। वर्मा ने शाॅर्ट थर्ड मैन पर आसान कैच पकड़ा।
- चौथा: पॉल स्टर्लिंग (11 रन)- रवि बिश्नोई ने छठे ओवर की दूसरी बॉल पर बोल्ड किया। स्टर्लिंग ऑफ स्टंप के पास की लेंथ बॉल पर बड़ा हिट लगाना चाहते थे और बोल्ड हो गए।
- पांचवां: जॉर्ज डॉकरेल (एक रन)- प्रसिद्ध कृष्णा ने 7वें ओवर की दूसरी बॉल पर आउट किया। अंदर आती बैक ऑफ लेंथ डिलेवरी पर स्वीप करना चाहते थे, लेकिन कवर पर खड़े ऋतुराज गायकवाड को कैच दे बैठे।
- छठा: मार्क अडायर (16 रन)- 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर रवि बिश्नोई ने आउट किया। ऑफ स्टंप के बाहर से टर्न होकर अंदर आती बॉल को आगे निकलकर खेलना चाहते थे, चूके और बॉल पैड पर लगी।मैदानी अंपायर्स के आउट न देने पर कप्तान बुमराह ने DRS लिया।
- सातवां : कर्टिस कैंपर (39 रन)- 18वें ओवर की 5वीं बॉल पर अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया। कैंपर मिडिल स्टंप की यार्कर बॉल को खेलते समय बैट-पैड के बीच गैप दे बैठे। जहां से बॉल स्टंप पर लगी।
पावरप्ले में आयरलैंड को चार झटके
आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 6 ओवर में 30 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। करीब 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में दो विकेट लिए। बिश्नाई और डेब्यूटेंट प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला।
रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू कैप
रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को कप्तान जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप दी गई है। इस मुकाबले से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। बुमराह ने आखिरी मुकाबला करीब 11 महीने वाले खेला था।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेमजमिंन वाइट, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।
दोनों टीमों के बीच अब तक दो बार टी-20 सीरीज खेली गई हैं और दोनों में टीम इंडिया को जीत मिली है।
सूर्यकुमार यादव इस साल भारत के टॉप स्कोरर
साल 2023 में टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव टॉप स्कोरर रहे हैं। सूर्या ने 11 मैच में 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 433 रन बनाए हैं। उनके बाद शुभमन गिल का नंबर आता है। उन्होंने 304 रन बनाए हैं। गेंदबाजों में 15 विकेट साथ अर्शदीप सिंह पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं।
स्टर्लिंग और अडायर पर आयरलैंड की जिम्मेदारी
एंड्रयू बालबर्नी के बाद आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग को टी-20 टीम की कमान दी है। साल 2023 में आयरलैंड से पॉल स्टर्लिंग ने टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 मैच में 216 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मार्क अडायर ने इस साल सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए हैं।