भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया,कोहली का शतक और कुलदीप की फिरकी ने दिलाई जीत

Champions Trophy 2025 Front-Page National Sports

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर 2017 फाइनल की हार का बदला पूरा किया। दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए, जिसे भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कोहली और कुलदीप रहे भारत की जीत के हीरो
विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटककर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को रोकने में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले।

पाकिस्तान की हार की दो बड़ी वजहें

  1. धीमी बल्लेबाजी – पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने मिडिल ओवर्स में बेहद धीमी बल्लेबाजी की। मोहम्मद रिजवान (46) और सऊद शकील (62) ने 144 गेंदों पर 104 रन जोड़े, लेकिन टीम 11 से 40 ओवर के बीच सिर्फ 131 रन ही बना सकी।
  2. स्पिनर्स की कमी – पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया, जिन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। बाकी स्पिनर्स टीम को समर्थन नहीं दे सके, और लेग स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान की गैरमौजूदगी टीम को भारी पड़ी।

कोहली ने रचा इतिहास
इस मैच में विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा 158 कैच लेने वाले भारतीय बन गए। साथ ही उन्होंने 15वें रन के साथ सबसे तेज 14,000 वनडे रन पूरे किए और इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (27,483) को पछाड़ते हुए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।