टीम इंडिया ने जीता साल का पहला टी-20:दिल दहलाने वाला मैच इंडिया ने श्रीलंका को 2 रन से हराया;डेब्यूटांट मावी ने चटकाए 4 विकेट

Front-Page Sports

मुंबई :- टीम इंडिया ने साल 2023 का पहला मुकाबला जीत लिया है। उसने एशियन चैंपियन श्रीलंका को 2 रन से हराया। टीम ने 5 साल बाद साल का पहला मुकाबला जीता है। इससे पहले उसने 2017 में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया था।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।

मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 162 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद मेहबान टीम को 160 रन पर आउट कर दिया। श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने सबसे ज्यादा 45 रन का योगदान दिया। जबकि ओपनर कुसल मेंडिस ने 28 रन जोड़े। शेष कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका।

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

  • पहला: शिवम मावी ने पथुम निसंका को बोल्ड कर दिया।
  • दूसरा : डी सिल्वा को मावी ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : असलंका हिट करना चाहते हैं, उमरान मलिक की बॉल बल्ले का टाॅप एज लेकर खड़ी हो गई। विकेट कीपर लॉन्ग रनअप के साथ जबर्दस्तद कैच पकड़ा।
  • चौथा : हर्षल की शार्ट वाइड बॉल को मेंडिस कट करना चाहते थे, लेकिन बॉल डीप कवर पर खड़े संजू सैमसन के हाथों में चली गई।
  • पांचवां : भनुका राजपक्षे हर्षल पटेल की लेंथ बॉल को मिड ऑफ की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल उतनी दूर नहीं गई और कप्तान पंड्या ने उन्हें कैच किया।
  • छठवां : हसरंगा मावी की बॉल पर मिड ऑफ पर खड़े पंड्या को कैच दे बैठे।
  • सातवां : कप्तान दसुन शनाका उमरान मलिक की गेंद पर चहल को कैच दे सके।
  • आठवां : महेश तीक्षणा को फुलर लेंथ की बॉल डाली। जिस पर तीक्षणा लॉन्ग ऑफ में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच हुए।

भारत ने बनाए 162 रन, हुड्डा-दीपक ने 35 बॉल पर 68 रन जोड़े
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 162 रन बनाए। उसने 14.1 ओवर में 94 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से हुड्डा-दीपक ने छठे विकेट के लिए 35 गेंद पर नाबाद 68 रन जोड़कर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। हुड्डा ने 23 गेंदों 1 चौका और 4 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। वहीं, अक्षर ने 20 गेंदों पर तीन चौके और 1 छक्का की मदद से 31 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा ओपनर ईशान किशन (37 रन) और कप्तान हार्दिक पंड्या (29 रन) ने भी उपयोगी पारी खेली। शुभमन गिल (7), सूर्यकुमार यादव (7) और संजू सैमसन (5) फ्लॉप रहे।

श्रीलंका की ओर से महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका को एक-एक विकेट मिला।

ईशान को छोड़…नहीं चला टॉप ऑर्डर
ईशान को छोड़कर भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने गिल, सूर्या और सैमसन को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हुए। डेब्य कर रहे शुभमन गिल भी पावरप्ले में महीश तीक्षणा की बॉल पर LBW हुए। वहीं, टीम में वापसी कर रहे संजू सैमसन 5 बॉल में 6 रन बनाकर आउट हुए।

श्रीलंका की जोरदार वापसी, पावरप्ले के बाद स्कोर 41/2
पावरप्ले के शुरुआती 2 ओवर में ही भारत ने 26 रन बना लिए थे। लेकिन, तीसरे ओवर में गिल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार भी पवेलियन लौट गए। टीम पावरप्ले के 6 ओवर में 2 विकेट पर 42 रन ही बना सकी।

मैच के पहले ही ओवर में बने 17 रन
मुकाबले के पहले ही ओवर में 17 रन बने। भारतीय ओपनर ईशान किशन ने कसुन रजिथा के पहले ओवर में 16 रन जड़े। इसमें एक छक्का और दो चौके शामिल हैं। एक रन अतिरिक्त से आया।

ऐसे गिरे भारत के विकेट

  • पहला : महेश तीक्षणा की बॉल पर शुभमन गिल LBW हो गए। वे 7 रन ही बना सके।
  • दूसरा : सूर्यकुमार यादव को करुणारत्ने ने शार्ट फाइन लेग की दिशा में भनुका राजपक्षे के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : संजू सैमसन डी सिल्वा की बॉल पर शार्ट थर्ड मैन पर खड़े मदुशंका के हाथों कैच दे बैठे।
  • चौथा : वनिंदु हसरंगा की बॉल पर ईशान किशन हिट करना चाहते थे, लेकिन डीप मिड विकेट पर डी सिल्वा के हाथों कैच आउट हुए।
  • पांचवां : दिलशान मदुशंका की बॉल पंड्या के बल्ले को छूते हुए विकेट के पीछे गई। जिसे कैच करने में मेंडिस ने गलती नहीं की।

गिल-मावी को डेब्यू कैप
पहले टी-20 में शुभमन गिल और शिवम मावी को डेब्यू का मौका दिया गया है। गिल को उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और मावी को कप्तान हार्दिक पंड्या ने डेब्यू कैप दी। वहीं, अर्शदीप सिंह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

देखिए दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी और उमरान मलिक।

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असालंका, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।

सीनियर्स के बिना उतरी है टीम
तीन मुकाबलों की सीरीज में टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर्स के बिना उतरी है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी देखने को मिलेगी। शुभमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे।

हार्दिक की कप्तानी में 5 मैच खेले, एक भी नहीं हारे
हार्दिक पंड्या ने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पहली बार भारत की कप्तानी की। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम उन्हीं की कप्तानी में उतरी। पंड्या की कप्तानी में भारत ने अब तक 5 टी-20 मैच खेले। इनमें से 4 में जीत मिली और एक मैच टाई रहा। इस सीरीज के बाद तीन वनडे की सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान हैं, जबकि रोहित शर्मा कप्तान होंगे।

श्रीलंका के खिलाफ रोहित टॉप स्कोरर
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि वे यह मैच नहीं खेल रहे हैं। 19 मैचों में 144.21 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम 411 रन हैं। श्रीलंका के विरुद्ध रोहित ने 35 बॉल में शतक भी जड़ा था।

लंका के सबसे ज्यादा विकेट चहल ने लिए गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं। चहल ने 10 मैचों में 8.23 के इकोनॉमी से 20 विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 14 लेकर उनके पीछे हैं। जबकि कुलदीप यादव ने 12 विकेट लिए हैं।

कप्तान शनाका भारत के खिलाफ टॉप स्कोरर
भारत के खिलाफ श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर में कप्तान दसुन शनाका टॉप पर हैं। 19 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 128.03 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए हैं।

देखें दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, शिवम मावी और राहुल त्रिपाठी।

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान) कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असालंका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन, महीश तीक्षणा, अशेन बंडारा, सदीरा समरविक्रमा, नुवान थुषारा और दुनिथ वेलाल्गे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *