इंदौर टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार:ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन का टारगेट 76 मिनट में हासिल कर लिया,9 विकेट से जीते

Front-Page Sports

इंदौर:-इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को भारत को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने 76 रन का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने खेल शुरू होने के 76 मिनट में ही हासिल कर लिया है। ट्रेविस हेड ने 49 रन की पारी खेली।

इस जीत से कंगारू टीम ने चार मुकाबलों की सीरीज में 2-1 की वापसी की। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को मेहमान टीम को जीत के लिए 76 रनों का छोटा-सा टारगेट मिला था, हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी ही बॉल पर उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउटकर भारतीय फैंस की उम्मीदें एकबारगी जगा दीं। भारतीय स्पिनर्स शुरू के 11 ओवर प्रभावी भी रहे, लेकिन 12वें ओवर में बॉल बदलते ही परिस्थितियां बदल गईं। बॉल बदलने से पहले कंगारुओं ने महज 13 रन ही बनाए थे। बॉल बदलने के 7 ओवर बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शेष 63 रन बना डाले। मार्नस लाबुशेन ने अश्विन की बॉल पर चौका जमाकर टीम को जिमाया। ट्रेविस हेड 49 और मार्नस लाबुशेन 28 नाबाद रहे।

इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाते हुए 75 रनों की बढ़त हासिल की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाते हुए पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई। भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया था।

दूसरी पारी में ऐसे गिरा ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट

  • पहला: ओपनर उस्मान ख्वाजा को दिन की दूसरी ही बॉल पर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने केएस भरत के हाथों कैच कराया।

उमेश यादव का 100वां टेस्ट विकेट

अब दिन के हिसाब से देखिए मैच का रोमांच
दूसरे दिन 163 रन पर सिमटी भारत की दूसरी पारी, 16 विकेट गिरे

दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी 163 रनों पर समाप्त हो गई। चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए, वहीं श्रेयस अय्यर 26, रविचंद्रन अश्विन 16, विराट कोहली 13 और रोहित शर्मा 12 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर समाप्त हुई। टीम ने ऑस्ट्रेलिया ने 156/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 60 रनों की पारी खेली थी। मार्नस लाबुशेन ने 26 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 21 रन बनाए

अब देखिए पहले दिन का खेल

ऑस्ट्रेलिया को 47 रनों की बढ़त
इंदौर टेस्ट का पहला दिन कंगारुओं के नाम रहा। इस दिन भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई। फिर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन बनाते हुए 47 रनों की बढ़त ली। रवींद्र जडेजा ने चारों विकेट लिए। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट हो गए हैं। वे 500+ विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बने। 

अब जानिए दो दिन में कैसे गिरे 30 विकेट

दूसरी पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट

  • पहला : शुभमन गिल आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और नाथन लायन की बॉल मिस कर गए। बॉल ने स्टंप को हिट किया।
  • दूसरा : नाथन लायन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को LBW कर दिया।
  • तीसरा : मैथ्यू कुहनेमन ने विराट कोहली को LBW कर दिया।
  • चौथा : रवींद्र जडेजा नाथन लायन का तीसरा शिकार बने। उन्हें लायन ने LBW कर दिया।
  • पांचवां : स्टार्क की बॉल पर उस्मान ख्वाज ने अय्यर का शानदार कैच पकड़ा।
  • छठा : श्रीकर भरत को लायन ने बोल्ड कर दिया।
  • सातवां : नाथन लायन ने अश्विन को LBW कर दिया।
  • आठवां : स्टीव स्मिथ ने लायन की बॉल पर पुजारा का गजब का कैच पकड़ा।
  • नौवां : उमेश यादव बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट में कैमरून ग्रीन के हाथों कैच हुए।
  • दसवां : मोहम्मद सिराज लायन को आठवां शिकार बनें। उन्हें लायन ने बोल्ड कर दिया।

पहली पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

  • पहला : ट्रेविस हेड को रवींद्र जडेजा ने LBW कर दिया।
  • दूसरा : रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर दिया।
  • तीसरा : रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को डीप मिडविकेट बाउंड्री पर गिल के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को केएस भरत के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : रविचंद्रन अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को शार्ट लेग में श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।
  • छठा : उमेश यादव ने कैमरून ग्रीन को LBW कर दिया।
  • सातवां : उमेश यादव ने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • आठवां : अश्विन ने एलेक्स कैरी को LBW कर दिया है।
  • नौवां : उमेश यादव ने टॉड मर्फी को बोल्ड कर दिया।
  • दसवां : नाथन लायन को अश्विन ने बोल्ड कर दिया।

पहली पारी में ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

  • पहला: छठे ओवर की आखिरी बॉल को रोहित शर्मा आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मैथ्यू कुहनेमन की बॉल ऑफ स्टंप के बाहर निकली और रोहित चूक गए और उन्हें एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंपिंग कर दिया।
  • दूसरा : मैथ्यू कुहनेमन की बॉल गिल के बल्ले का बाहरी किनारा छूकर कीपर के हाथ में गई।
  • तीसरा : नौवें ओवर की दूसरी बॉल में नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • चौथा : नाथन लायन की बॉल पर कुहनेमन ने जडेजा को शार्ट एक्स्ट्रा कवर में कैच किया।
  • पांचवां : कुहनेमन को तीसरा विकेट मिला। धीमी पिच पर बॉल बैट का इनर एज लेकर स्टंप्स से लगी।
  • छठा : विराट कोहली टॉड मर्फी की बॉल पर LBW हो गए।
  • सातवां : 26वें ओवर की आखिरी बॉल पर नाथन लायन ने श्रीकर भरत को LBW कर दिया।
  • आठवां : ऑफ स्टंप के बाहर जाती कुहनेमन की बॉल अश्विन का बैट छूकर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई।
  • नौवां : उमेश यादव को कुहनेम ने LBW कर दिया। यह कुहनेमन का 5वां विकेट था।
  • दसवां : मोहम्मद सिराज रन आउट हो गए।

अब फोटोज और में देखिए भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का रोमांच

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया था I

2 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया, राहुल की जगह गिल को मौका
टीम इंडिया ने दो बदलाव किए है। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव भी टीम में शामिल किए गए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।