भारत VS जिम्बाब्वे:-भारत ने अपने आखिरी लीग मैच मे जिम्बाब्वे को 71 रन से दी शिरकत,अब 10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले मे इंग्लैंड से भिड़ेगी I

Sports T-20 World Cup

अश्विन के 3 विकेट,सूर्या और राहुल के अर्धशतक I

Melbourne

टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में आज भारत का मुकाबला जिम्बाब्वे से हो रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 20 ओवर में 5 विकेट खोकर भारत ने 186 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 25 बॉल में 61 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े।

वहीं, केएल राहुल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल में 51 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट शॉन विलियम्स ने लिए।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो आज के मैच में भी जारी रहा। रोहित ने 13 बॉल का सामना किया और 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी सिर्फ 26 रन बना पाए। ऋषभ पंत भी प्लेइंग इलेवन में मिले मौके को भूना नहीं पाए और 5 बॉल में 3 रन बनाकर आउट हो गए।

जवाब में टीम इंडिया को पहली सफलता पहले बॉल पर ही मिल गई। भुवनेश्वर कुमार ने वेस्ले मधेवेयरे को पहली बॉल पर ही आउट कर दिया। विराट कोहली ने शॉर्ट कवर पर एक शानदार कैच लपका।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: 
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेयरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड एनगरवा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *