भारत अगले साल एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा : जय शाह

Front-Page National Sports

जय शाह के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, वनडे विश्व कप से नाम वापस लेने की धमकी दी

मुंबई :

बीसीसीआई की सालाना बैठक में जय शाह को एक बार फिर बोर्ड का सचिव चुना गया है और उन्होंने दूसरी बार इस पद पर चुने जाने के बाद कहा है कि भारत अगले साल एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। इस टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू (जहां भारत और पाकिस्तान दोनों खेलने के लिए राजी हों) पर आयोजित कराया जाएगा। जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने बीसीसीआई पर कई टिप्पणियां की हैं और पीसीबी को भी कई तरह की सलाह दी हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि इस मामले पर पाकिस्तान कड़े फैसले लेने को तैयार है। हालांकि, वह आईसीसी और एसीसी के नियमों का भी ध्यान रखेगा। रमीज राजा से जुड़े सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान 2023 में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप से भी अपना नाम वापस ले सकता है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा है कि हम बयान को देखेंगे और इस मामले को सही मंच पर उठाया जाएगा।

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने कहा है कि अगर बीसीसीआई एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट कराता है तो पीसीबी को आईसीसी से बात करके 2023 वनडे विश्व कप भारत की बजाय किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कराना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *